दिग्गज ऐक्टर दिलीप कुमार को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती (Dilip Kumar Hospitalised) किया गया है। सांस लेने में तकलीफ (Breathlessness) होने के कारण दिलीप साहब को मंगलवार सुबह हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया है। वह ICU वार्ड में भर्ती हैं, जहां डॉक्टर्स उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जून महीने में यह दूसरी बार है जब ऐक्टर को अस्पताल में भर्ती किया गया है। दिलीप कुमार को 10 दिन पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था।’सांस में तकलीफ के बाद एहतियात किया गया भर्ती’अस्पताल के सूत्रों ने हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ को बताया कि 98 वर्षीय दिलीप कुमार को एक नॉन-कोविड-19 आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद मंगलवार को उन्हें दोबारा अस्पताल लाया गया। सांस में तकलीफ और उनकी उम्र को देखते हुए परिवार ने एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया है। वह ठीक हैं। वह आईसीयू में हैं, ताकि डॉक्टर उसकी निगरानी कर सकें।6 जून को किया गया था भर्ती, 5 दिन बाद मिली थी छुट्टीदिलीप कुमार को इससे पहले 6 जून को सांस लेने में तकलीफ के कारण ही इसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तब दिलीप कुमार के फेफड़ो में बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन पाया गया था। इसमें फेफड़े इर्द-गिर्द पानी जमा हो जाता है। डॉक्टर्स ने प्ल्यूरल एस्पिरेशन के जरिए उनके फेफड़ों के पास जमा पानी को बाहर निकाल दिया था। पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।दिलीप कुमार को हिंदुजा अस्तपाल से मिली छुट्टी, सायरा बानो बोलीं- सब ठीक है, आप दुआ करेंअस्पताल में पत्नी सायरा बानो भी हैं साथअस्पताल में दिलीप कुमार के साथ उनकी पत्नी और ऐक्ट्रेस सायरा बानो भी मौजूद हैं। दिलीप कुमार ने सिनेमाई पर्दे पर ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ और ‘राम और श्याम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। पांच दशक वह भारतीय सिनेमा के नंबर-1 सुपरस्टार रहे हैं। बड़े पर्दे पर आखिरी बार वह 1998 में फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे।दिलीप कुमार के फेफड़े से निकाला गया 350ml पानी, प्लुरल एस्पिरेशन के बाद अब तबीयत बेहतर