टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) की बॉन्डिंग जगजाहिर है। वैसे तो इन्होंने अपने रिलेशनशिप पर कभी मुहर नहीं लगाई, लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटोज-वीडियो शेयर करते रहते हैं। आज (2 मार्च) को टाइगर श्रॉफ का बर्थडे (Tiger Shroff Birthday) है। ऐसे में इस खास दिन पर दिशा कहां चूकतीं। उन्होंने ऐक्टर का एक प्यारा-सा वीडियो शेयर कर उन्हें विश (Disha Patani Birthday Wish For Tiger) किया है। इस पोस्ट में खास बात ये है कि उन्होंने टाइगर को अपना ‘बेस्ट फ्रेंड’ बताया है।दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर टाइगर का एक वीडियो शेयर किया हैस जिसमें वो बहुत ही प्यार से स्माइल कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ ऐक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ‘मेरे बेस्ट फ्रेंड को हैप्पी बर्थडे। अपने हार्ड वर्क और ब्युटीफुल सोल से हम जैसे मिलियन लोगों को इंस्पायर करने के लिए थैंक्यू। तुम खूबसूरत हो।’ दिशा के इस पोस्ट पर टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने दिल वाला इमोजी बनाया है। वहीं, मां आएशा श्रॉफ भी प्यार बरसा रही हैं। टाइगर की मां ने भी अपने लाडले को सोशल मीडिया के जरिए विश किया है। उन्होंने टाइगर की कई फोटोज शेयर की हैं। इनमें से एक फोटो में टाइगर कार के बाहर खड़े मासूम बच्चे से हाथ मिला रहे हैं। उनका यही सादगी भरा अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है।टाइगर की मां ने फोटो कैप्शन में भी बेटे के लिए खूब प्यार लुटाया है। उन्होंने बताया कि वो भगवान का दिया उनका सबसे कीमती तोहफा हैं। उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। 2 मार्च 1990 को जन्में टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेंमत श्रॉफ है। उन्होंने साल 2014 में ‘हीरोपंती’ फिल्म से बॉलिवुड में कदम रखा था। इसके बाद वो ‘बागी’ और ‘वॉर’ जैसी ऐक्शन मूवीज में नजर आए। फैंस उनकी फिट बॉडी की भी दीवानी है।