Divya Khosla Injured: एक्शन सीन के दौरान बुरी तरह घायल हुईं दिव्या खोसला, 5 तस्वीरें देख दहल उठेगा आपका भी दिल – divya khosla injured while filming an action scene for her upcoming project see horrific photo

एक्टर और फिल्म डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार आए दिन खबरों में छाई रहती हैं। कभी वह ठंड में ठिठुरते हुए शूटिंग करती नजर आती हैं तो कभी किसी इवेंट में अपनी अपीयरेंस से फैन्स को चौंका देती हैं। सोशल मीडिया पर वह अपने दिलकश अवतार से सबको अपना दीवाना बनाती रहती हैं। हालांकि इस बार उन्होंने फैंस को शॉक्ड कर दिया है। उनके लेटेस्ट पोस्ट वाकई काफी डरा देने वाले हैं। जख्मी लाल चेहरे के साथ दिव्या ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देख हर कई उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है। तस्वीरों में दिव्या (Divya Khosla Kumar) के चेहरे के एक साइड पर चोट के गहरे निशान हैं। जख्म गहरा नहीं है लेकिन उसकी वजह से एक्ट्रेस का चेहरा एकदम लाल हो गया है। एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर कर लिखा है- अपकमिंग प्रोजेक्ट में एक्शन सीन करने के दौरान बुरी तरह चोट लग गई। लेकिन काम चलता रहता है। आप सभी की दुआएं चाहिए और इस दर्द से उबरने की ताकत।फैन्स ने जताई चिंतादिव्या का ये हाल देख फैन्स ने अपनी चिंता जाहिर की। एक यूजर ने लिखा- हे भगवान। प्लीज दीदी अपना ख्याल रखिए। जल्द ठीक होइए। एक ने लिखा- बहुत ज्यादा लगी है। आपको एक अच्छे सर्जन की जरूरत है। एक्टर पर्लवी पुरी ने लिखा- गेल वेल सून। गॉड ब्लेस। एक ने लिखा- इससे ज्यादा तो मम्मी कूट देती हैं। एक ने कहा- आप इसे बुरा बता रही हैं। भगवान आपके घरवालों को इस दुख की घड़ी में शक्ति दें। Ganesh Chaturthi 2022: दिव्या खोसला कुमार के साथ भूषण कुमार ने किया बप्पा का विसर्जन, देखें वीडियोदिव्या खोसला की अगली फिल्मबता दें कि दिव्या ने अपनी अगली फिल्म के नाम का नहीं बताया है। खबर है कि वह ‘यारियां 2’ में दिखाई देंगी, जो हिमांशु कोहली और रकुल प्रीत सिंह स्टारर हिट फिल्म की अगली सीरीज है, जिसे खोसला कुमार ने डायरेक्ट किया था। आगामी फिल्म में दिव्या के साथ मीजान जाफरी और यश दास गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं। वरीना हुसैन, प्रिया वारियर और पर्ल वी पुरी भी फिल्म का हिस्सा हैं।