बॉक्स ऑफिस पर पिछले कई सप्ताह से हिन्दी फिल्मों का जलवा दिख रहा है। जहां इस रेस में सबसे आगे ‘गदर 2’ चल रही है वहीं अब हालिया रिलीज़ ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी कुछ कम कमाल नहीं दिखा रही। सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को बॉक्स ऑफस इस वक्त ‘ड्रीम गर्ल 2’ से तगड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि, इन दोनों फिल्मों के बीच ‘OMG 2’ जरूर फीकी पड़ गई है। खैर, आइए जानते हैं आयुष्मान खुराना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रविवार तक कितनी कमाई कर चुकी है।बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताने वाली वेबसाइट sacnilk के मुताबिक, ‘Dream Girl 2′ बड़ी तेजी से 100 करोड़ के पास पहुंच रही है। इस फिल्म ने 10वें दिन यानी अपने दूसरे रविवार को 8.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने कुल मिलाकर 86.06 करोड़ की तगड़ी कमाई कर ली है।’जवान’ और ‘गदर 2’ के बीच ‘Dream Girl 2′ ने बना ली जगह, सक्सेस पर फूले नहीं समा रहे आयुष्मान खुराना’ड्रीम गर्ल 2’ ने ‘गदर 2’ को दी है जोरदार टक्करमजेदार ये है कि इसने ‘गदर 2’ की 24वें दिन की कमाई को जोरदार टक्कर दी है। जहां ‘गदर 2’ ने चौथे रविवार को 8.50 करोड़ रुपये की कमाई की है वहीं ‘OMG 2’ की कमाई 8 करोड़ की कमाई की है, जो सनी देओल की फिल्म के लगभग बराबर ही है। हालांकि आनेवाला ये वीकेंड सारी फिल्मों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाला है। दरअसल इस शुक्रवार 7 सितम्बर को शाहरुख खान की ‘जवान’ रिलीज हो रही है, जिसकी तेज आंधी कई फिल्मों का सफाया बॉक्स ऑफिस से कर सकती है।Dream Girl 2 Review: कैसी है आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’? देखिए फिल्म देखकर क्या बोले क्रिटिक्सDream Girl 2 Public Review: दर्शकों को कैसी लगी ‘ड्रीम गर्ल 2’, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख कही ये बातेंवर्ल्डवाइड 100 करोड़ के बेहद करीब पहुंची ‘ड्रीम गर्ल 2”Dream Girl 2’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 9 दिनों में 104.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो इसने 9 दिनों में 92.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं फिल्म की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो 10वें दिन 37.54% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है और सबसे अधिक भीड़ शाम के शोज में दिखी जो 56.62% दर्ज हुई।