Dream Girl 2 Teaser: ‘पूजा’ बने आयुष्मान खुराना ने पहना लहंगा-चोली तो फिदा हुआ ‘पठान’, कीं नॉटी बातें – dream girl 2 teaser starring ayushmann khurrana release date announced pathaan connection

फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में पूजा बनकर अपनी आवाज से दीवाना बनाने वाले आयुष्मान खुराना अब एक बार फिर पूजा बनकर वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ जल्द ही थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो बहुत ही दिलचस्प है। खास बात यह है कि इसका ‘पठान’ कनेक्शन भी है। टीजर के साथ-साथ मेकर्स ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज डेट भी अनाउंस की है।Dream Girl 2 टीजर में Ayushmann Khurrana या किसी एक्टर का चेहरा तो नहीं दिखाया गया है, लेकिन थोड़ी-बहुत झलक जो नजर आ रही है, उससे साफ है कि पूजा बनकर आयुष्मान खुराना ही वापसी कर रहे हैं। टीजर से लग रहा है कि पूजा ने अब कॉल सेंटर में काम करना बंद कर दिया है। अब वह लहंगा-चोली पहने बिस्तर पर बैठी ‘पठान’ के साथ फोन पर बातें करती नजर आ रही है। ‘पूजा’ और ‘पठान’ के बीच की नॉटी-नॉटी बातें भी सुनने को मिली हैं।Movies 2023 Calendar: 12 महीने, 18 फिल्में और 10 सुपरस्टार… नया साल है एकदम पैक, शाहरुख-सलमान पर टिकी नजरेंफोन पर पठान संग नॉटी बातेंटीजर में पूजा का फोन बजता है और वह फोन उठाकर बोलती हैं- हैलो, मैं पूजा बोल रही हूं। उधर से एक शख्स ‘पठान’ शाहरुख की आवाज में बोलता है कि वह पठान है। तब ‘पूजा’ पूछती है कि कैसे हो मेरे पठान? तब वह शख्स ‘पूजा’ को हैप्पी वैलेंटाइंस डे विश करते हुए कहता है कि पहले से भी ज्यादा अमीर।’ड्रीम गर्ल 2′ में नजर आएगी यह कास्टइसी मस्तीभरी गपशप के बीच ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज डेट अनाउंस की जाती है। जब ‘पठान’ बोलता है कि जल्द ही उसकी फिल्म ‘जवान’ आ रही है तो ‘पूजा’ बोलती है और मेरी जवानी। ‘ड्रीम गर्ल 2’ 7 जुलाई 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे, असरानी, परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, सीमा पहवा, मंजोत सिंह, मनोज जोशी और अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे। विजय राज, अभिषेक और मंजोत सिंह पहले पार्ट ‘ड्रीम गर्ल’ का भी हिस्सा रहे थे।