ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () के जोनल डायरेक्टर पर एनसीपी नेता ने नए आरोप लगाए हैं। नवाब मलिका का आरोप है कि समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर की बहन हर्षदा रेडकर पर पुणे की अदालत में ड्रग्स बेचने का केस चल रहा है। नवाब मलिक ने सोशल मीडिया पर इसके सबूत भी पेश किए हैं।
नवाब मलिक ने अपने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘समीर दाऊद वानखेड़े, क्या तुम्हारी सिस्टर इन लॉ हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग्स के धंधे में शामिल हैं? तुम्हें इसका जवाब देना होगा क्योंकि उनका केस पुणे कोर्ट में विचाराधीन है। यह रहा सबूत।’ देखें, नवाब मलिका का पोस्ट:
हालांकि इन आरोपों पर जवाब देते हुए समीर वानखेड़े ने न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा, ‘मैं तब नौकरी में भी नहीं था जब जनवरी 2008 में यह केस हुआ था। मैंने क्रांति रेडकर से शादी 2017 में की है तो मैं कैसे इस केस से किसी भी तरह जुड़ा हो सकता हूं।’
बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग्स केस के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे के मामले से समीर वानखेड़े लगातार चर्चा में बने हुए हैं। नवाब मलिक का आरोप है कि समीर वानखेडे़ ने गलत तरीके से आर्यन खान को फंसाया है। एक दिन पहले ही नवाब मलिक ने यह भी आरोप लगाया था कि वानखेड़े आर्यन खान को ‘किडनैप’ करके फिरौती वसूलने की योजना में भी शामिल थे।