‘साहो’ ऐक्ट्रेस एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। हाल ही में ‘बॉम्बे टाइम’ को दिए इंटरव्यू में एवलिन ने अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी को लेकर खुलकर बात की है। अब एवलिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए प्यारी सी फोटो शेयर की है। इस फोटो में एवलिन व्हाइट और पीले रंग की मोनोकिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं। फोटो में एवलिन सन ग्लासेस लगाकर सनबाथ लेती हुई नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए ऐक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,’बाहों में पकड़ने के लिए अब इंतजार नहीं हो रहा।’एवलिन ने अपने बर्थडे से ठीक पहले अपनी प्रेग्नेंसी की खबर घोषणा की है। एवलिन ने अपने ‘बॉम्बे टाइम’ को बताया था कि हम अपने बच्चे को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं। 12 जुलाई को एवलिन का बर्थडे हैं, ऐसे में उनका मानना है कि यह उनका यह बेस्ट गिफ्ट है। एवलिन आगे कहती हैं,’हम बहुत ज्यादा खुश हैं। बर्थडे पर इससे ज्यादा अच्छा गिफ्ट कुछ और नहीं हो सकता है।’ गौरतलब है कि एवलिन ऑस्ट्रेलिया में अपनी मैरिड लाइफ खूब एन्जॉय कर रही हैं। एवलिन का मानना है कि इंसान को अपनी जिंदगी में वही करना चाहिए। जिसे करने की उसकी इच्छा होती है। जिंदगी का हर पल महत्व रखता है, इसलिए इसे खुशी के साथ जीना चाहिए।एवलिन शर्मा के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, शादी के 2 महीने बाद की प्रेग्नेंसी की घोषणाऐक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने कर ली एनआरआई से सगाई’ये जवानी है दीवानी’ के सात साल पूरे, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की अनदेखी तस्वीरें