Exclusive: ‘एंट-मैन’ और ‘एवेंजर्स’ के भविष्य पर यह बोले डायरेक्टर पेटन रीड, बताया क्या है विलेन कांग का ट्विस्ट – exclusive ant man and the wasp quantumania director peyton reed talks about future of avengers ant man and villain kang

इस समय मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की नई फिल्‍म ‘एंट-मैन एंड द वास्‍प: क्‍वांटुमेनिया’ की खूब चर्चा हो रही है। यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज हो रही है। मार्वल की फिल्मों के फैन्स लंबे समय से इस यूनिवर्स की नई फिल्म का इंतजार कर रहे थे। जब से Ant Man and The Wasp: Qyantumania का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से फैन्स की एक्साइटमेंट दोगुनी बढ़ गई है। हाल ही इस फिल्म के डायरेक्टर पेटन रीड ने इस फिल्म के बारे में बात की। एमसीयू की फिल्मों में अब तक सबसे तगड़े विलेन के रूप में थानोस को देखा गया। लेकिन ‘एंट मैन’ में अब इस यूनिवर्स के सबसे तगड़े विलेन कांग की एंट्री हुई है। पेटन रीड ने नवभारत टाइम्स से खास बातचीत में बताया कि आखिर कांग जैसे तगड़े विलेन को फिल्म में लाने का आइडिया कैसे आया। साथ ही यह भी बताया कि ‘एंट मैन’ में ऐसा क्या है, जो ‘एवेंजर्स’ फ्रैंचाइज को बेहद खास और सबसे अलग बनाता है। पेटन रीड ने यह भी बताया कि क्या ‘एंट-मैन’ और ‘एवेंजर्स’ फ्रैंचाइज में और भी फिल्में बनेंगी?एवेंजर्स फिल्मों में फीमेल सुपरहीरोज आगे आ रही हैं, क्या ‘एंट-मैन’ में भी आप फीमेल सुपरहीरो को आगे लाने की प्लानिंग कर रहे हैं?हमारी फिल्म ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया’ में कई मजबूत महिला किरदार हैं। वास्प का कमाल आपने पिछली फिल्मों में देखा। फिल्म में एंट-मैन और वास्प की पार्टनरशिप बेहद खास है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्मों में हमने कई कपल्स को दिखाया है, जो कि साथ में दुश्मन से लड़ते हैं। इस फिल्म में न सिर्फ एंट-मैन और वास्प बल्कि पूरी फैमिली को एकसाथ मिलकर दुश्मन का मुकाबला करते दिखाया है। खास बात यह है कि इस फिल्म में क्वांटम रेल्‍म को दिखाया गया है। फिल्म की एक महत्वपूर्ण किरदार जेनेट ने अपनी जिंदगी का काफी लंबा समय वहां पर बिताया है। हो सकता कि उनके पास उससे जुड़े कुछ रहस्य हों, जो हमें फिल्म में देखने को मिलेंगे। उनका इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार है।देखिए Ant Man And The Wasp: Quantumania का ट्रेलर:कई एवेंजर्स अब इस दुनिया में नहीं हैं, ऐसे में एंट-मैन की गिनती सीनियर एवेंजर्स में होती है। क्या वह आने वाली फिल्मों में लीडर भी बनेंगे?अभी हम इस फिल्म ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया’ से आगे के बारे में बात नहीं कर सकते। अभी हम यह नहीं बता सकते हैं कि एमसीयू की आगे आने वाली फिल्मों में क्या होने वाला है। अभी सिर्फ यही कहा जा सकता है कि इस फिल्म में एंट-मैन विलेन कांग से भिड़ेगा, जो कि काफी मुश्किल मुकाबला होगा। लेकिन आने वाली फिल्मों में कौन उसका मुकाबला करेगा, इसका खुलासा अभी नहीं किया जा सकता है।थानोस के बाद कांग से लड़ेंगे एवेंजर्स, Ant-Man and the Wasp Trailer देख‍ लीजिए, बदलने वाली है MCU की दुनियापिछली दो फिल्मों में एंट-मैन का मुकाबला किसी जोरदार विलेन से नहीं हुआ, लेकिन इस बार इसका मुकाबला सीधे मेन विलेन कांग से है, यह आइडिया कैसे आया?इस फिल्म में एमसीयू के सबसे खतरनाक विलेन कांग को लाने का आइडिया मेरा था। मैं हमेशा से इस तरह के विलेन के बारे में सोचता था, जो कि बेहद खतरनाक हो। एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों में हमें नया विलेन इंट्रोड्यूज करना था, तो हमने उसे एंट-मैन के अपोजिट ही लाने का फैसला किया। इस तरह यह लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है।First Review: थानोस से भी खतरनाक है कांग, मार्वल की Ant-Man and the Wasp Quantumania देख फटी रह जाएंगी आंखें!भारत हॉलीवुड फिल्मों का तेजी से बढ़ता बाजार है। तमाम हॉलीवुड फिल्मों के निर्माता भारत से जुड़ी चीजें अपनी फिल्मों में दिखा रहे हैं। क्या आप भी ऐसा कुछ करने वाले हैं?आपने मुझे सोच में डाल दिया है कि मैं क्या कहूं। फिलहाल मैं अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकता।क्या आप एंट-मैन सीरीज में और भी फिल्में प्लान कर रहे हैं?इस बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। जब 2015 में पहली एंट-मैन फिल्म आई थी, तब हमें नहीं पता था कि इस सीरीज में आगे और भी फिल्में आने वाली हैं। लेकिन इसे इतना पसंद किया गया कि इसकी तीसरी फिल्म आ रही है। अभी हमें नहीं पता कि एंट-मैन और एवेंजर्स का क्या भविष्य होगा। हमें बस इतना ही पता है कि क्वांटम रेल्‍म में एंट-मैन का मुकाबला सबसे पावरफुल विलेन कांग से होगा, जो कि काफी दिलचस्प होने वाला है।