‘दंगल’ (Dangal) फेम ऐक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये पिक्चर्स इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जहां एक तरफ वह प्रिंटेड ओवरसाइज शर्ट में नजर आ रही हैं तो दूसरी ओर, बेबी ब्लू क्रॉप टॉप और मैचिंग डेनिम में दिख रही हैं। आप भी देखें ये स्टनिंग फोटोज…स्टनिंग दिख रहीं फातिमाइन तस्वीरों में फातिमा सना शेख हमेशा की तरह स्टनिंग नजर आ रही हैं। लोगों के आने लगे रिऐक्शन्सजैसे ही फातिमा ने तस्वीरें पोस्ट कीं, चारों तरफ से कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई।आमिर के तलाक के बाद चर्चा में फातिमाबता दें, हाल ही में फातिमा तब चर्चा में आई थीं जब आमिर खान और किरण राव ने तलाक का अनाउंसमेंट किया।सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई थीं फातिमाफातिमा सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही थीं क्योंकि उनके और आमिर के लिंकअप की बात काफी वक्त से सामने आ रही थी।आमिर को मानती हैं मार्गदर्शकहालांकि, ऐक्ट्रेस ने कहा था कि वह आमिर खान को अपना मार्गदर्शक और लाइफ टीचर मानती हैं।’अजीब दास्तान्स’ में दिखी थीं फातिमावर्क फ्रंट की बात करें तो फातिमा आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई ‘अजीब दास्तान्स’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वह शॉर्ट फिल्म ‘मजनू’ में दिखी थीं।अनिल कपूर संग आएंगी नजरफातिमा अब अनिल कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। अभी फिल्म का नाम क्लियर नहीं है। प्रॉजेक्ट्स को लेकर एक्साइटेड नहीं हैं फातिमाआने वाली फिल्मों के बारे में बात करते हुए फातिमा ने बॉम्बे टाइम्स से कहा था, ‘मैंने और प्रॉजेक्ट्स को ओके किया है जिसे लेकर खुश हूं लेकिन एक्साइटेड नहीं हूं।’लोगों पर नहीं है भरोसाफातिमा के मुताबिक, जब तक कुछ फ्लोर पर नहीं जाता, आपको यकीन नहीं होता कि यह असल में हो रहा है। ऐक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा था, ‘यहां के लोगों पर भरोसा नहीं है मुझे।’