Gadar 2 Anil Sharma,अनिल शर्मा से खटपट पर पलटीं अमीषा पटेल, बोलीं- हम बाप-बेटी के जैसे हैं, लड़कर फिर वापस आ जाते हैं – ameesha patel talks on bond with anil sharma says we are like father and daughter

कुछ हफ्ते पहले, अमीषा पटेल ने चंडीगढ़ में ‘गदर 2′ के सेट पर भेदभाव की शिकायत की थी और डायरेक्टर अनिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस को दोषी ठहराया था। बाद में फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने कहा था कि ये झूठे आरोप हैं। जहां कई लोगों ने दोनों के बीच मनमुटाव की अटकलें लगाई थीं, वहीं अमीषा ने अब अनिल शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर सीधा असर डाल दिया है।’गदर 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर Ameesha Patel ने कहा कि वह अनिल के साथ पिता-बेटी का रिश्ता शेयर करती हैं। उन्होंने मुंबई में ‘गदर 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कहा, ‘हम लड़ते हैं, हम व्हाट्सएप, सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को ब्लॉक करते हैं। लेकिन हम वापस आ गए हैं। यही हमारा रिश्ता है। यही हम शेयर करते हैं।’ अमीषा ने यह भी याद किया कि कैसे इंडस्ट्री के लोग गदर के खिलाफ थे और 2001 में रिलीज होने से पहले फिल्म को ‘गटर’ कहा था। लोग सोच रहे थे कि वह अपने करियर में इतनी जल्दी मां की भूमिका क्यों कर रही थीं। ‘गदर 2′ के साथ भी ऐसा ही हुआ, जहां उनके इंस्टाग्राम पोस्ट को देखने के बाद लोगों को वास्तव में यकीन नहीं हुआ कि वह 22 साल के लड़के की मां की भूमिका कैसे निभाएंगी।अमीषा पटेल अनिल शर्मा’गदर’ के लिए मां बनना कैसा था?अमीषा पटेल ने कहा, ‘रिलीज से पहले लोग गदर को गटर कहते थे। मैंने रितिक के साथ दो फिल्में की थीं, सलमान के साथ एक फिल्म में कॉलेज गर्ल का किरदार निभाया था। तो लोगों ने मुझसे कहा कि मैं गदर में मां की भूमिका क्यों कर रही हूं। लेकिन मैंने चुनौती स्वीकार की।’ उन्होंने कहा, ‘गदर 2 के लिए भी यही हुआ। लोगों ने मुझसे कहा कि क्या आपने अपना इंस्टाग्राम देखा है? आप लेजी लम्हे वाली एक्ट्रेस हैं। आप 22 साल के लड़के की मां की भूमिका कैसे निभाएंगी? लेकिन मैंने फिर से चुनौती स्वीकार की।’Mahhi Vij Daughter: माही विज को पैदा हुए थे जुड़वा बच्चे, बेटी तारा के जन्म पर एक्ट्रेस ने खो दिया जिगर का टुकड़ा’गदर 2’ बनाने को लेकर कंफ्यूज थे सनी देओलइवेंट के दौरान सनी देओल ने कहा कि वह गदर का सीक्वल बनाने को लेकर सोच में थे, यह सोचकर कि क्या वे अपनी फिल्म के साथ न्याय कर पाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा, ‘लोगों ने गदर को वैसा ही बना दिया जैसी वह थी। मैं डर गया था क्योंकि किसी को ऐसी फिल्म को नहीं छूना चाहिए जिसने इतना अच्छा परफॉर्म किया हो। क्या हुआ अगर हम न्याय नहीं करते हैं लेकिन जब मैंने यह स्क्रिप्ट सुनी, तो मैं सहमत हो गया। लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह भी काम करेगी।’ ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।