giorgia andriani dances to viral kacha badam: मॉल के स्केलेटर पर ‘काचा बादाम’ पर डांस करती दिखीं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, शॉप के अंदर भी मचाया तहलका: Arbaaz Khan and girlfriend Giorgia Andriani Dances to Viral Kacha Badam Song in mall escalator

अरबाज खान (Arbaaz Khan) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) सोशल मीडिया पर हमेशा ही ऐक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर इन दिनों खूब बन रहे ‘काचा बादाम’ ट्रेंडिंग रील्स ने उन्हें भी लुभाया और ऐसा कि वह मॉल के स्केलेटेर पर ही डांस करने लगीं।’काचा बादाम’ गाने पर अपना यह डांस रील जॉर्जिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह मॉल के स्केलेटेर पर चलते हुए डांस करती नजर आ रही हैं। हालांकि, स्केलेट पर उनका यह रील पूरा नहीं बन पाता इसलिए वह इसके बाद शॉप के अंदर भी डांस करती दिख रही हैं। हालांकि, शॉप बिल्कुल खाली नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि वहां एक जॉर्जिया हैं और एक उन्हें शूट कर रहा कोई और शख्स या फिर कोई महिला। हालांकि फैन्स को जॉर्जिया का यह वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है। जॉर्जिया अपने खूबसूरत अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं और सोशल मीडिया पर वह अपने टैटूज़ की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहा करती हैं। जॉर्जिया बॉलिवुड में कदम बढ़ाना चाहती हैं। एक बार उन्होंने कहा भी था कि वह सलमान खान के साथ फिल्म करना चाहती हैं।