टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार हत्याकांड मामले (Gulshan Kumar Murder Case) में फंसे म्यूजिक लेबल टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक और जाने- माने फिल्ममेकर रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है। हमारे सहयोगी ‘ETimes’ से खास बातचीत में रमेश ने कहा, ‘मेरी फैमिली के लिए इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है कि मेरा नाम मर्डर केस में फंसा । मुझ पर तरह- तरह के आरोप लगाए गए। लेकिन अब सच सबके सामने है।’रमेश तौरानी आगे कहते हैं, ‘कोर्ट का फैसला आने के बाद मुझे बहुत अच्छा फील हो रहा रहा है। यह एक बहुत ही लंबी लड़ाई रही। लेकिन कहते हैं जीत हमेशा सच की होती है। मुझे हमेशा से भारत की न्याय व्यवस्था पर विश्वास था और इस फैसले के आने के बाद मेरा विश्वास और बढ़ा है।’ गुलशन कुमार हत्याकांड में रमेश तौरानी आरोपी थे और उन्हें काफी समय जेल में भी बिताना पड़ा था। गुलशन कुमार, जिन्हें ‘कैसेट किंग’ के नाम से भी जाना जाता है। साल 1997 में म्यूजिक इंडस्ट्री को तब बड़ा झटका लगा जब मुंबई के अंधेरी स्थित एक मंदिर के बाहर गुलशन कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रॉसिक्यूशन के मुताबिक गुलशन कुमार को जान से मारने के लिए गैंगस्टर अबू सलेम को पैसे दिए गए थे। जस्टिस एस एस जाधव और जस्टिस एन आर बोरकर की खंडपीठ ने मामले के एक अन्य आरोपी- रऊफ के भाई अब्दुल राशिद मर्चेंट को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।