वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ (Humpty Sharma Ki Dulhania) की रिलीज के सात साल पूरे हो गए। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी ये फिल्म 11 जुलाई, 2014 को रिलीज हुई थी। इस मौके पर वरुण धवन और आलिया भट्ट ने फिल्म से जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर ताजा किया है। बता दें कि फिल्म में सिद्धार्थ शुक्ला और आशुतोष राणा भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे।वरुण धवन और आलिया भट्ट ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरीज पर फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ की खट्टी-मीठी यादों को शेयर किया है। फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में वरुण धवन ने राकेश हम्प्टी कुमार शर्मा की और आलिया भट्ट ने काव्या प्रताप सिंह की भूमिका निभाई थी। बताते चलें कि इस फिल्म के अलावा दोनों फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में काम कर चुके हैं।वरुण की इंस्टा स्टोरीआलिया की इंस्टा स्टोरीवर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन ने अपनी अगली फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी हैं। इस फिल्म के अलावा वरुण धवन फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में भी दिखाई देंगे। फिल्म में उनके अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी भी हैं। वहीं, आलिया भट्ट इस समय शाहरुख खान के प्रॉडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ पर काम कर रही हैं। आलिया भट्ट इस फिल्म के अलावा ‘आरआरआर’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘तख्त’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।