उस दिन ‘नवभारत टाइम्स’ के दफ्तर की रौनक देखते बन रही थी। मौका था अपने पसंदीदा कलाकार से मिलने का। एनबीटी रंगमंच क्लब ने ‘द फ्रीलांसर’ के जाने-माने अदाकार मोहित रैना के साथ रीडर्स के लिए विशेष रूप से मीट योर स्टार का आयोजन किया। इस मौके पर एनबीटी रंगमंच क्लब के तमाम मेंबर्स ने मोहित रैना पर अपना खूब प्यार लुटाया और मोहित संग सेल्फी और गिफ्ट्स देकर खूब चला सवाल-जवाब का सिलसिला।जैसा कि आप जानते हैं मोहित रैना ‘महादेव’ जैसे सीरियल, ‘भौकाल’ जैसी वेब सीरीज और ‘उरी’ जैसी फिल्मों के जरिए लंबे अरसे से लोगों का दिल जीतते आए हैं। इन दिनों वे चर्चा में हैं 1 सितंबर को Disney+Hotstar पर आने वाली सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ से। इस सीरीज में मोहित अविनाश कामत का किरदार निभाने जा रहे हैं, जो सीरिया के जंग वाले माहौल के इर्द गिर्द घूमती है। मोहित बताते हैं, ‘मेरा किरदार मुंबई पुलिस पुलिस में काम करने वाले एक सब इंस्पेक्टर का है। हालात खराब होने के कारण उसे नौकरी छोड़नी पड़ती है और फिर वो कैसे खुद को रिफॉर्म करता है और नैशनल लेवल पर काम करता है। यह सीरीज शिरीष थोराट की किताब ए टिकट टू सीरिया पर आधारित है।”द फ्रीलांसर’ में एक सीन के लिए 19-20 टेक दिएदीपक छापरू के सवाल पर ‘द फ्रीलांसर’ के बारे में मोहित बताते हैं, ‘इस सीरीज के क्रिएटर जाने-माने फिल्मकार नीरज पांडे हैं। आप जब उन जैसे मेकर संग काम करते हैं, तो ज्यादा सवाल -जवाब नहीं करते। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि उन्होंने मुझे अविनाश कामत की भूमिका के लिए चुना। उनके ऑफिस से जब फोन आया, तो मैंने तो बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही रोल के लिए हां कर दी थी। कई बार जब आप सेट पर होते हैं, तो ऐसा भी होता है कि आप सीन को अलग नजरिए से देख रहे होते हैं और निर्देशक का दृष्टिकोण अलग होता है, ऐसे समय दोनों ही तरह के दृश्यों को शूट कर लेते हैं और जो बेस्ट होता है, उसे रखा जाता है। अब फ्रीलांसर की शूटिंग के पहले ही दिन एक सीन में मैंने 19-20 तक दिए। नीरज सर को सीन अच्छा ही नहीं लग रहा था। रात के साढ़े नौ बज चुके थे, उसी के बाद सीन ओके हुआ।’ये सालगिरह बेटी और पत्नी संग मनाईहाल ही में मोहित ने अपनी 41 वीं सालगिरह मनाई है। उनसे जब रंगमंच रीडर ने पूछा कि अब उनकी बर्थडे विश क्या होती है? तो उन्होंने बताया, ‘अभी मेरी बर्थडे विश यही है कि मेरे परिवार की हेल्थ अच्छी रहे और मेरा मानना है की हेल्थ ही सब कुछ होती है और इस बार का जन्मदिन मेरे लिए बहुत खास था क्योंकि काम के वजह से और पहले कोविड था और फिर में कुछ शूट कर रहा था, तो में कभी अपनी वाइफ और बेटी के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर पाया, तो ये मेरा पहला बर्थडे था, जो मैंने अपनी बेटी और पत्नी के साथ मनाया।’कभी सोचा नहीं था महादेव बनूंगाउनसे जब पूछा गया कि क्या उन्होंने सोचा था कि वे अपने करियर में भगवान शिव जैसा दैवीय किरदार निभाएंगे? तो उनका कहना था, ‘मैंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। कभी सोचा नहीं था कि ऐसा कोई दैवीय किरदार करने का मौका मिलेगा, मगर चीजें मेरे फेवर में होती चली गईं. महादेव के रोल के लिये मैंने कुछ खास तैयारी नहीं की थी, मैंने शिव भगवान से जुड़े पुराण पढ़े थे। चूंकि मैं जम्मू-कश्मीर से हूं, तो हमारी सेकेंड लैंग्वेज उर्दू थी, तो मैंने बचपन में पढ़ी थी, फिर हम जम्मू आ गए, तो और वहां हमारी सेकेंड लैंग्वेज संस्कृत से मुझे बहुत हेल्प मिली।’डायरेक्टर ने मुझे रिजेक्ट कर दियाअपने रिजेक्शन के बारे में उनका कहना था, ‘अभिनय के सफर में मुझे नकारे जाने के अनुभव से नहीं गुजरना पड़ा, मगर मॉडलिंग के जमाने में काफी रिजेक्शन सहा है। मुझे याद है, एक बार हम मॉडलिंग के शूट के लिए 5 लोग गए थे, मगर वेन्यू पर जाकर पता चला कि वे हम पांच में से किसी एक को ही सिलेक्ट करेंगे। ऑडिशन के लिए जब मेरी बारी आई, तो डायरेक्टर ने मुझे रिजेक्ट कर दिया। उस दिन मैं बहुत परेशान हो गया, क्योंकि मैं घर लौट नहीं सकता था, वरना सारे लोग मेरा मजाक उड़ाते। मैंने सार दिन टाउन में टाइमपास किया और रात को आकर झूठ कहा कि जल्द ही मेरा एड आएगा।’