बॉलिवुड ऐक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) ने इस समय नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) को डेट कर रही हैं। वह दोनों अक्सर एक साथ नजर आते हैं और सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हैं। इसके साथ ही दोनों अपनी लव लाइफ पर खुलकर बोलते नजर आते हैं। अब आइरा खान ने नुपुर शिखारे के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया है।आइरा खान ने क्रिसमस के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे के गाल पर किस करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, आइरा खान अपने पिता आमिर खान के साथ भी तस्वीर शयेर की है। इसमें नुपुर शिखारे भी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं।आइरा की इंस्टा स्टोरीआइरा खान ने नुपुर शिखारे के साथ इस साल वैलेंटाइन डे अपने रिश्ते को ऑफिसल किया था। बताते चलें कि आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर रह चुके नुपुर शिखारे ने आइरा खान को भी ट्रेनिंग दी है। बीते साल लॉकडाउन के दौरान नुपुर शिखारे और आइरा खान में नजदीकियां बढ़ी हैं।वर्क फ्रंट की बात करें तो आइरा खान ने शाल 2019 में एक प्ले का डायरेक्शन किया था जिसमें हेजल कीच लीड रोल में थी। वहीं, आइरा खान के पिता आमिर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल 2022 के अप्रैल में रिलीज होगी।