ऐक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) को फिल्म इंडस्ट्री में कदम जमाने के लिए कड़ी मेहनत-मशक्कत करनी पड़ी थी। फिर वह दौर आया, जब हर निर्माता-निर्देशक उनके घर के आगे लाइन लगाकर खड़ा रहता था। जैसा स्टारडम जैकी श्रॉफ को मिला, कुछ वैसा ही स्टारडम पाने की राह पर उनके बेटे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी निकल चुके हैं। टाइगर ने जब 2012 में बॉलिवुड की दुनिया में कदम रखे तो बहुत से लोगों ने नेगेटिव बातें बोलीं। यह तक कहा गया कि बाप ऐक्टर है तो भई बेटा हीरो बन गया। टाइगर श्रॉफ को भी ‘नेपोटिजम प्रॉडक्ट’ बताया गया। लेकिन जैकी श्रॉफ के मन में आज सुकून है कि टाइगर ने अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाई है। वह न सिर्फ कम उम्र में ऐक्शन स्टार बन गए हैं, बल्कि अच्छी-अच्छी फिल्में भी कर रहे हैं।टाइगर श्रॉफ का 2 मार्च (Tiger Shroff birthday) को बर्थडे है और इस मौके पर जैकी श्रॉफ ने अपना दिल खोलकर रख दिया। जैकी श्रॉफ ने बताया कि उन्हें टाइगर को देख किस कदर गर्व होता है। जैकी के मुताबिक, पहले लोग बोलते थे कि जग्गू दादा का बेटा है, लेकिन अब जहां भी जाते हैं तो उन्हें ‘टाइगर के पापा’ कहकर बुलाया जाता है। इसे वह अपना नसीब मानते हैं।पढ़ें: Tiger Shroff Birthday: ‘जय हेमंत श्रॉफ’ से कैसे बने Tiger? ऐक्टर ने दिलचस्प कहानी का किया था खुलासा’सब लोग टाइगर के पापा कहते हैं, मेरा नसीब है’जैकी श्रॉफ ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ के डेब्यू और नेपोटिजम पर भी बात की और कहा, ’26 साल की उम्र में टाइगर सबसे कम उम्र के ऐक्शन स्टार बन गए हैं। उन्होंने खुद के लिए एक स्टेंडर्ड सेट किया है। अब हर कोई मुझे टाइगर का बाप कहता है और वह पल मेरे लिए सबसे गर्व का पल है। मां की कसम। बच्चे कहते हैं, ‘टाइगर का बाबा’। अब वो जग्गू सर का बेटा नहीं है। मम्मियां पहले मुझे जानती थीं, लेकिन वो कहती हैं ‘टाइगर के डैडी हैं’। नसीब है।’ ‘उसके सिर पर मेरी 220 फिल्मों का वजन’जैकी श्रॉफ ने आगे कहा, ‘इंडस्ट्री में नेपोटिजम निपोटिजम चल रहा है। इसका बाप हीरो है तो ये भी बन गया। वो ज्यादा मुश्किल है बच्चे के लिए। मेरी 220 फिल्मों का वजन है उसके सिर पर। टाइगर को अपने बाप की छत्रछाया से निकलना होगा। भगवान का शुक्र है कि टाइगर ने अपनी अलग पहचान बनाई और इंडस्ट्री में अपना रास्ता बनाया, जोकि मेरे जैसा बिल्कुल नहीं है। उसका डांस, ऐक्शन और स्टाइल बिल्कुल अलग है।’ टाइगर श्रॉफ ने जब फिल्मों में डेब्यू किया तो हर किसी ने उनके लुक्स पर कॉमेंट किया। लोग तरह-तरह की बातें करते। इस पर रिऐक्ट करते हुए जैकी बोले, ‘ये जो मैचो मैचो कंपैरिजन है, उसके बारे में कहूं तो वह अभी यंग है। वह अभी ग्रो कर रहा है। वह बच्चा है। मुझे खुशी है कि वह वैसा नहीं दिखता जैसी लोग उम्मीद करते हैं। मतलब जैकी का बच्चा है तो क्या दाढ़ी के साथ ही पेट से बाहर आएगा क्या? वह ऐक्शन में इस कदर माहिर है कि जब स्क्रीन पर वह डांस करता है या फाइट करता है तो टाइगर जैसा दिखता है। कोई इंसान जो ऐक्शन में अच्छा है, उसके लिए डांस कर पाना मुश्किल होता है। लेकिन टाइगर दोनों में अच्छा है।’प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो जहां टाइगर श्रॉफ ‘हीरोपंती 2’ और ‘गणपत’ में नजर आएंगे, वहीं जैकी श्रॉफ के पास दो फिल्में हैं- ‘अतिथि भूतो भव:’ और ‘फिरकी’।