Jailer 4 Days All Language Box Office

एक तरफ जहां बॉलीवुड फैन्स को लंबे समय से ‘गदर 2’ का बेसब्री से इंतजार था वहीं साउथ से लेकर बॉलीवुड फैन्स को रजनीकांत की हालिया रिलीज ‘जेलर’ का भी कम इंतजार नहीं था। रजनीकांत की ‘जेलर’ सनी देओल की ‘गदर 2′ से ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई और इसने पहले ही दिन यानी गुरुवार को बम्पर ओपनिंग कर डाली। बताया जा रहा है कि फिल्म ने चौथे दिन वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, रजनीकांत के लिहाज से फिल्म का कलेक्शन लोगों को काफी फीका लग रहा है।रजनीकांत, जिन्हें उनके फैन्स हीरो नहीं बल्कि भगवान मानते हैं। रजनीकांत की फिल्म उनके फैन्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होती और कुछ ऐसा ही माहौल सिनेमाघरों में नजर भी आ रहा है। हालांकि sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक,’गदर 2’ की रिलीज से ठीक एक दिन पहले शानदार ओपनिंग करने वाली फिल्म ‘जेलर’ ने पहले ही दिन बम्पर कमाई की, लेकिन दूसरे दिन फिल्म पस्त होती दिखी। रविवार को रजनीकांत की इस फिल्म ने चारों भाषाओं (तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिन्दी) में मिलाकर कुल 38.00 करोड़ के आसपास की कमाई की है।चार दिनों में 146.40 करोड़ का आंकड़ाफिल्म ‘जेलर’ ने पहले दिन 48.35 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 5.95 करोड़ और चौथे दिन करीब 38.00 करोड़ की कमाई करते हुए चार दिनों में 146.40 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। हालांकि, यहां बता दें कि फिल्म ने हिन्दी में काफी कम कमाई की है, जो पहले दिन 35 लाख, दूसरे दिन 15 लाख और तीसरे दिन ये 25 लाख रुपये के करीब रही है। फिल्म ने सबसे अधिक तमिल में कमाई की है।Tamannaah Bhatia: रजनीकांत संग एज गैप पर तमन्ना बोलीं- टॉम क्रूज एक्शन कर सकते हैं तो मैं भी 60 की उम्र तक डांस करूंगीतीन दिनों में ‘जेलर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शनJailer Days 3 Worldwide Collection: इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने तीन दिनों में वर्ल्डवाइडड 222.10 करोड़ की कमाई कर डाली है। जहां तीन दिनों में फिल्म ने विदेश में 95.00 करोड़ की कमाई की वहीं तीन दिनों में इसने 127.10 करोड़ रुपये इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन किया।Exclusive: तमन्ना भाटिया ने शेयर क‍िया ‘जेलर’ की शूटिंग का किस्‍सा, बताया रजनीकांत से क्‍या सीख मिलीफिल्म की रिलीज पर कई दफ्तरों ने हॉलिडे घोषित कर दियाहालांकि, रजनीकांत की फिल्म के लिहाज से डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार की ‘जेलर’ का कलेक्शन निराश कर रही है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, शिव राजकुमार और मोहनलाल जैसे कई और फिल्मी सितारे अहम रोल में नजर आए हैं। इसे रजनीकांत को लेकर क्रेज ही कहा जाएगा कि इस फिल्म की रिलीज पर कई दफ्तरों ने हॉलिडे घोषित कर दिया था।Jailer VS Jailer : एक ही दिन 2 जेलर होगी रिलीज? मुश्किल में पड़े रजनीकांत, जानिए पूरा माजरा !’जेलर’ बाप-बेटे की कहानी, जिसमें मर्डर की गुत्थी हैJailer Storyline: फिल्म ‘जेलर’बाप-बेटे की कहानी है, जिसमें रजनीकांत मुथुवेल पांडियन एक रिटायर्ड जेलर की भूमिका में हैं। वह अपनी फैमिली के साथ साधारण जिंदगी जीनेवाले ईमानदार ऑफिसर हैं। उनका बेटा अर्जुन (वसंत रवि) भी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी है। एक बार अर्जुन की वर्मा (विनकायन) से लड़ाई हो जाती है, जो भगवान की प्राचीन वस्तुओं और मूर्तियों की तस्करी करता है। इसके बाद उसकी हत्या हो जाती है और फिर बाप उन हत्यारों की प्लानिंग के साथ हत्या करता है। लेकिन तभी कहानी में नया मोड़ आ जाता है क्योंकि उसे पता लगता है कि उसके बेटे को किडनैपर ने जिंदा रखा है। कई लोग इसे फिल्म ‘मदर इंडिया’ का नया वर्जन कह रहे हैं।