शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ आखिरकार आज 7 सितम्बर को पूरे धूमधाम से रिलीज हो गई है। साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा तूफान लेकर आ रही है। शाहरुख खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सारी टॉप इंडियन फिल्मों को पटकने की पूरी तैयारी कर चुकी है। ‘जवान’ की पहले दिन की बम्पर ओपनिंग की एडवांस बुकिंग इतनी जबरदस्त है कि इसने साउथ से लेकर बॉलीवुड की सारी टॉप फिल्मों को पछाड़ दिया है।बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के आंकड़े देने वाली वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘Jawan’ पहले ही दिन यानी ओपनिंग पर जो भूचाल लाने वाली है उसमें कई रेकॉर्ड एक झटके में धराशायी होते दिख रहे। ऐसा लग रहा है कि पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस की जो रौनक कहीं गायब हो गई थी, वो एक झटके में ‘पठान’, ‘गदर 2’ और अब ‘जवान’ लेकर आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ और बॉलीवुड सितारों से सजी ये फिल्म पहले ही दिन हिन्दी में करीब 77 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन करने जा रही है। वहीं ओपनिंग पर हिन्दी में इसके 65 करोड़ नेट कमाई की उम्मीद है।देशभर में ‘जवान’ करने जा रही पहले दिन ही बम्पर ओपनिंगJawaan advance booking: हिन्दी के अलावा ये फिल्म तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है। तमिल और तेलुगू दोनों भाषाओं में फिल्म 4 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर सकती है। यानी साफ है कि फिल्म तीनों भाषाओं में 73 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन और 84.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है।’जवान’ के लिए आधी रात 2 बजे से थिएटर के बाहर उमड़ी भीड़, रिलीज से पहले किंग खान का बजा डंकाहॉलिडे का मिला है भरपूर फायदाहालांकि, ओपनिंग डे पर इस कमाई का ये आंकड़ा एडवांस बुकिंग की बदौलत नजर आ रहा है। मॉर्निंग शोज़ के बाद वर्ल्ड ऑफ माउथ पर ये डिपेंड करता है कि फिल्म की कमाई और बढ़ने वाली है या फिर ये घट भी सकती है। हालांकि, इस फिल्म को ओपनिंग पर एक बड़ा फायदा जन्माष्टमी पर हॉलीडे की वजह से भी खूब हुआ है।’जवान’ की रिलीज से पहले मन्नत के बाहर जश्न का माहौल, देखिए शाहरुख खान के फैंस की दीवानगी का वीडियो’जवान’ तोड़ने जा रही है कई टॉप फिल्मों के रेकॉर्ड’Jawan’ की ओपनिंग डे की कमाई हिन्दी में अब तक की सारी इंडियन फिल्मों की कमाई के आंकड़े को पार करती दिख रही है। आइए देखते हैं अब की टॉप फिल्मों ने हिन्दी में पहले दिन कितनी कमाई की।फिल्म – ओपनिंग डे कमाई (हिन्दी में)’बाहुबली 2′ – 41 करोड़ रुपये’केजीएफ चैप्टर 2′- 53.95 करोड़ रुपये’पठान’- 55 करोड़ रुपये’आरआरआर’- 20.07 करोड़ रुपये’गदर 2′- 40.1 करोड़ रुपयेJawan Trailer Reaction: बाप रे बाप! क्या ट्रेलर है…शाहरुख खान की ‘जवान’ तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड!दो दिन में ही लागत से ऊपर कमा लेगी ‘जवान’jawan budget: ऐसी उम्मीद है कि फिल्म पहले दो दिनों की कमाई में ही अपनी लागत से ऊपर कमा लेगी। करीब 300 करोड़ के बजट में तैयार ये फिल्म करीब 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान का डबल रोल नजर आनेवाला है।’जवान’ की रिलीज से पहले बेटी Suhana संग वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे Shahrukh Khan, नयनतारा भी थीं साथ’जवान’ में दिख रहे हैं कई शानदार कलाकारjawan cast: शाहरुख खान, नयनतारा, वियज सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रियमणि के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और थलपति विजय भी कैमियो रोल में नजर आनेवाले हैं।