बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) और उनके नाना कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में अपने फैंस से बात की। लाइव सेशन के दौरान दोनों ने कुछ यादें और मजेदार फैमिली स्टोरीज को शेयर किया। कबीर बेदी ने हाल ही में रिलीज हुई ऑटोबायोग्रफी ‘स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ एन ऐक्टर’ के बारे में भी बात की और अपनी लाइफ के उतार-चढ़ाव के बारे में बताया।अपने बच्चों पूजा बेदी और सिद्धार्थ बेदी के बारे में बात करते हुए कबीर बेदी ने याद किया कि कैसे वह हॉलिवुड प्रॉजेक्ट पर काम करने के लिए अमेरिका गए। ऐक्टर ने कहा कि उन्हें हमेशा इस बात का पछतावा होता है कि वह अपने बच्चों के साथ अधिक समय नहीं बिता सके। कबीर बेदी ने कहा कि प्रोतिमा बेदी से अलग होने के बाद भी उन्होंने अपने बच्चों को कभी अलग नहीं किया। कबीर बेदी ने कहा, मुझे खेद है कि मैं पूजा और सिद्धार्थ को पर्याप्त समय नहीं दे सका लेकिन तलाक में यही होता है। अलाया ने खुलासा किया कि अपने नाना की किताब पढ़ने पर उन्होंने पाया कि वह अपनी लाइफ में बोल्ड और अपने समय से आगे थे। इस पर कबीर बेदी ने हंसते हुए कि जब वह अलाया की उम्र में थे तो फैमिली के लिए विद्रोही थे।कबीर बेदी ने अपनी ऑटोबायोग्रफी ‘स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ एन ऐक्टर’ में अपने करियर के उतार-चढ़ाव, विभिन्न रिश्ते, ओपन मैरिज, पैरेंटहुड, टूटी हुई शादियां और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया है।बेटे की आत्महत्या के दर्द से लेकर हॉलिवुड में दिवालियापन पर छलका कबीर बेदी का दर्द