सलमान खान (Salman Khan) और कमाल आर खान (Kamal R Khan) की कानूनी लड़ाई में फौरी तौर पर ही सही कोर्ट ने अंतरिम आदेश (Interim Order) जारी कर केआरके को फटकार लगाई। कोर्ट ने KRK को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह सलमान खान के खिलाफ किसी भी रूप में कोई आपत्तिजनक ट्वीट या टिप्पणी नहीं करेंगे। गुरुवार तक केआरके जहां इस ओर खुद की ईमानदारी का सबूत देते हुए सीनाजोरी कर रहे थे, वहीं शुक्रवार को अब अचानक उनके सुर बदल गए हैं। केआरके ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने सलमान खान से जुड़े अपने सारे वीडियोज डिलीट (KRK Deletes Videos) कर दिए हैं।…और ‘गुंडा सलमान’ हो गए ‘प्रिय सलमान खान’केआरके जहां इससे पहले अपने ट्वीट्स में सलमान खान को ‘गुंडा’ बुलाते थे, वहीं शुक्रवार दोपहर को किए दो ट्वीट्स में उनके सुर बदल गए हैं। वह लिखते हैं, ‘प्रिय सलमान खान, मैंने अपनी स्वेच्छा से आपके बारे में अपने सभी वीडियोज डिलीट कर दिए हैं, क्योंकि मैं आपको या किसी और को कोई चोट नहीं पहुंचाना चाहता। मैं आपके खिलाफ कोर्ट में केस लड़ना जारी रखूंगा। मैं आपकी भविष्य की फिल्मों की समीक्षा भी तभी करूंगा, जब मुझे कोर्ट से इसकी अनुमति मिलेगी। भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं।’सलमान की टीम से बोले- कुछ बचा हो तो बता देंकेआरके ने अपने दूसरे ट्वीट में सलमान खान की टीम से कहा है कि यदि उन्हें ऐसा कोई वीडियो उनके चैनल पर दिखता है, जो ऐक्टर के खिलाफ है और आपत्तिजनक है तो वह इस बारे में उन्हें बता दें, वह उसे भी डिलीट कर देंगे।गुरुवार को कहा- मैंने कुछ भी अपमानजनक नहीं कहादिलचस्प है कि इससे पहले गुरुवार को कोर्ट के अंतरिम निर्देश पर ट्वीट करते हुए केआरके ने अलग ही राग अलापा था। तब उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘अभी तक, मुझे कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिली है, लेकिन मैंने मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ा है कि कोर्ट ने मुझे सलमान खान के खिलाफ किसी भी तरह से मानहानि नहीं करने के लिए कहा है! मैंने पूर्व में कभी भी कुछ भी अपमानजनक नहीं कहा है और न ही भविष्य में भी कहूंगा। मैं सिर्फ ईमानदारी से फिल्मों की समीक्षा करता हूं और करूंगा।’ पहले कहा था- खत्म कर दूंगा ‘गुंडे भाई’ का करियरयह दिलचस्प है कि केआरके जहां एक ओर ट्विटर पर हर दिन अपना अलग ही सुर लगाते हैं, कोर्ट में मानहानिक का केस चलने के दौरान ही उन्होंने सलमान खान को ट्विटर पर ‘गुंडा’, ‘बॉलिवुड का गुंडा’ और ‘गुंडा भाई’ भी कहा था। यही नहीं, केआरके ने यह भी कहा था कि कोई उन्हें सलमान की फिल्मों का रिव्यू करने से नहीं रोक सकता, क्योंकि वह नंबर-1 क्रिटिक हैं। केआरके ने यहां तक दावा किया था कि वह सलमान खान का फिल्मी करियर खत्म कर देंगे और उन्हें टीवी का छोटा-मोटा स्टार बनाकर छोड़ेंगे।KRK के फिर बिगड़े बोल- सलमान आकर पैर भी छू ले, तब भी करूंगा उनकी फिल्मों का रिव्यूसलमान के वकील बोले- मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप निराधारबहरहाल, बुधवार को कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में साफ तौर पर कहा कि केआरके अब सलमान खान, उनके परिवार या सलमान खान की कंपनी के खिलाफ कुछ नहीं बोल सकते हैं। सलमान के वकील प्रदीप गांधी ने कोर्ट में कहा कि केआरके के सभी पोस्ट बहुत ही अपमानजनक थे। फिल्म पर कॉमेंट करने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन व्यक्तिगत आरोप आधारहीन हैं। केआरके ने सलमान की कंपनी ‘बीइंग ह्यूमन’ पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए हैं और ऐक्टर को लुटेरा बताया है।KRK को झटका, कोर्ट ने सलमान खान पर वीडियोज, कॉमेंट्स पोस्ट करने से रोकाकेआरके के वकील ने कोर्ट में दिया यह तर्कदूसरी तरफ, कमाल आर खान के वकील मनोज गडकरी ने कोर्ट में बताया, ‘सलमान खान एक पब्लिक फिगर हैं। इस वजह से वह आलोचना के दायरे में आते हैं। केआरके ने उनकी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होती है। सलमान खान का यह कदम लोगों को उनके खिलाफ काम करने से रोकने वाला है।’KRK पर बरसीं राखी सावंत- झूठा, लोखंडवाला से खरीदता है ₹750 की पैंट, कहता है US से हैकोर्ट ने कहा- यह सीधे सम्मान से जुड़ा मामला हैदोनों वकीलों की जिरह सुनने के बाद कोर्ट ने कहा, ‘कोई भी व्यक्ति अपने नाम से जाना जाता है। उसके नाम की समाज के लिए कोई वैल्यू नहीं हो सकती, लेकिन उस व्यक्ति के लिए यह सब कुछ होता है। अच्छा नाम होना बहुत महत्वपूर्ण है। यह सीधे सम्मान से जुड़ा मामला है।’