Karan-Drisha Lunch Date: शादी की खबरों के बीच लंच डेट पर निकले करण देओल और दृशा आचार्य, फोटोज वायरल

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की होने वाली बहू को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। उनके बेटे करण देओल की शादी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वो लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य संग जल्दी ही सात फेरे लेने वाले हैं। कुछ महीने पहले ही दोनों ने सगाई की है। इस स्पेशल दिन के लिए धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की एनिवर्सिरी को चुना गया था। अब दोनों लंच डेट पर साथ दिखाई दिए हैं। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Karan Deol और दृशा आचार्य पिछले 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों हाल ही में लंच डेट पर गए। दोनों ने ब्लैक कलर के कपड़ों में ट्विनिंग की। दोनों साथ में बेहद खुश दिखाई दे रहे थे। बताया जा रहा है कि इनकी वेडिंग सेरेमनी 16 से 18 जून तक मुंबई में होगी।Sunny Deol Son: इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे सनी देओल के बेटे करण देओल, मुंबई में लेने जा रहे हैं सात फेरेKaran Deol की ‘मिस्ट्री ब्राइड’, पता चल गया सबकुछ! जानें कौन हैं-क्या करती हैं सनी देओल की होने वाली बहूदुबई में काम करती हैं दृशादृशा के साथ करणDrisha Acharya फेमस फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती (ग्रेट ग्रैंड डॉटर) हैं, जो ‘बंदिनी’ और ‘दो बीघा जमीन’ के लिए जाने जाते हैं। दृशा दुबई में रहती हैं और वहां पर ट्रेवल एजेंसी में बतौर मैनेजर काम करती हैं।Apne 2 Movie: बॉबी देओल ने दी फैंस को खुशखबरी, कहा- ‘अपने 2′ की कहानी लिखी जा रही है’अपने 2’ में होंगे करण देओलवर्कफ्रंट की बात करें तो करण देओल ने पापा सनी देओल के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। उन्हें पिछली बार ‘वेल्ले’ में देखा गया। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। अब करण को दादा धर्मेंद्र, पापा सनी और चाचा बॉबी देओल के साथ ‘अपने 2’ में देखा जाएगा।