बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस करिश्‍मा कपूर (Karisma Kapoor) हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपने पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के साथ पहुंचीं। उनसे पहले शो में नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर के साथ पहुंची थीं। इस दौरान उन्‍होंने कपूर परिवार को लेकर एक मजेदार बात कही थी। अब उसका वीडियो दिखाकर करिश्‍मा और रणधीर से उनका रिऐक्‍शन मांगा गया। दरअसल, जब शो में नीतू पहुंची थीं तो उन्‍होंने कहा था कि कपूर्स में झूठा अहंकार है। मतलब कि अंदर से लल्‍लू हैं, ऊपर से रुबाब।’ इस पर रिद्धिमा बीच में ही उन्‍हें टोकती हैं और कहती हैं कि मां का मतलब नरम होने से है। कपूर्स हैं ईमानदार और सेंसिटिवअब इस क्‍लिप को देखने के बाद करिश्‍मा के चेहरे पर कन्‍फ्यूजन वाला एक्‍सप्रेशन था। इसके बाद उन्‍होंने कहा कि कपूर्स ईमानदार हैं और सेंसिटिव हैं। यही नहीं, उन्‍होंने आगे कहा कि भले ही हर कोई अपनी जिंदगी में काफी बिजी है लेकिन जब भी समय आता है, सभी सुख-दुख में एकसाथ खड़े होते हैं।सोशल मीडिया पर ऐक्‍टिवबता दें, करिश्‍मा भले ही अब फिल्‍मों में ज्‍यादा नजर न आती हों लेकिन सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्‍टिव रहती हैं। वह अक्‍सर फैंस के साथ तस्‍वीरें, वीडियोज, फैमिली पिक्‍चर्स शेयर करती रहती हैं। वह बहन करीना की शेयर की गई तस्‍वीरों में भी नजर आती हैं।