बॉलिवुड इंडस्ट्री से बुरी खबरें आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। बीते शनिवार को ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे की दादी का निधन हो गया था। अब ऐक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के नाना का रविवार को निधन (Kartik Aaryan Grandfather Passed Away) हो गया है। कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर अपने नाना के निधन की जानकारी दी है। कार्तिक आर्यन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह अपने नाना की गोद में नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर उस समय की है जब कार्तिक आर्यन दो से तीन साल होंगे। ऐक्टर ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘उम्मीद है कि आपके जैसा स्वैग किसी दिन हासिल कर पाऊं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। नानू।’ कार्तिक आर्यन के नाना के निधन की खबर सुनकर उनके तमाम फैंस को झटका लगा है। वहीं, निमरत कौर, भूमि पेडनेकर सहित तमाम सिलेब्स ने कार्तिक आर्यन के नाना के निधन पर दुख जताया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म ‘लव आज कल’ में सारा अली खान के साथ नजर आए थे। कार्तिक आर्यन अब ‘भूल भुलैया 2’, ‘धमाका’ और डायरेक्टर समीर विद्वांस की फिल्म में काम करते दिखाई देंगे।