कई दिनों के बाद ही सही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई। उनकी नई फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ (Satyanarayan Ki Katha) का वीडियो टीजर पोस्टर बुधवार को सामने आया। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) प्रड्यूस करने वाले हैं, जबकि इसे डायरेक्ट करेंगे समीर विद्वांस। समीर (Sameer Vidhwans) मराठी फिल्मों की दुनिया में बड़ा नाम हैं। उनकी मराठी फिल्म ‘आनंदी गोपाल’ (Anandi Gopal) को क्लासिक माना जाता है। वह ‘सत्यनारायण की कथा’ से बॉलिवुड में डेब्यू कर रहे हैं। समीर का कहना है कि उनकी इस फिल्म के लिए कार्तिक उनकी पहली पसंद हैं। उनके बिना वह इस फिल्म की कल्पना भी नहीं कर सकते। दूसरी ओर, कार्तिक का कहना है कि इस फिल्म की पूरी टीम में सभी नैशनल अवॉर्ड विनर्स हैं, सिर्फ एक वो ही हैं जो इस अवॉर्ड (National Film Awards) से अब तक दूर हैं।एपिक लव स्टोरी है ‘सत्यनारायण की कथा”सत्यनारायण की कथा’ एक एपिक लव स्टोरी है, जिसमें कार्तिक लीड रोल प्ले कर रहे हैं। ‘स्पॉटबॉय’ से बातचीत में समीर कहते हैं, ‘कार्तिक आर्यन बहुत ही टैलेंटेड ऐक्टर हैं। मैं इस रोल में बस उन्हें ही कास्ट करना चाह रहा था।’ गौरतलब है कि कार्तिक की इस फिल्म की घोषणा ऐसे समय हुई है, जब हाल ही उन्हें करण जौहर की ‘दोस्ताना 2’ और शाहरुख खान के बैनर तले बन रही ‘फ्रेडी’ से बाहर कर दिया गया। ‘दो साल से कर रहा था फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम’समीर विद्वांस अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड और नर्वस दोनों हैं। वह कहते हैं, ‘मैं बहुत नर्वस, एक्साइटेड हूं। थोड़ा चिंतित हूं। मैं यह जानने के लिए भी उत्सुक हूं कि यह नई यात्रा मुझे कहां ले जाएगी। मैं लगभग दो साल से राइटर करण शर्मा के साथ ‘सत्यनारायण की कथा’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं। जब मैंने कार्तिक आर्यन को स्क्रिप्ट सुनाई तो वह सबसे ज्यादा उत्साहित थे। फिर मैंने इसे साजिद नाडियाडवाला सुनाया। उन्हें भी यह स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई। यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि इतने बड़े कर्मशियल लोग एक अलग तरह की प्रेम कहानी को लेकर इस तरह का जुनून उत्साह दिखाते हैं।’कार्तिक आर्यन ने दिखाया अपना ऐक्शन अवतार, फिल्म नहीं गेमिंग ऐप कर रहे हैं लॉन्च’आनंदी गोपाल’ की तरह ही प्यारी सी लव स्टोरीअपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए वह आगे कहते हैं, ‘यह एक प्यारी सी लव स्टोरी है। ‘आनंदी गोपाल’ की तरह है, जिसे दुनियाभर में लोगों ने पसंद किया। मुझे यह देखकर आश्चर्य होता है कि फिल्म की रिलीज के दो साल बाद भी लोग इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं। यह बात मुझे भावुक कर जाती है।’ क्या है समीर की फिल्म ‘आनंदी गोपाल’ की कहानीसमीर की फिल्म ‘आनंदी गोपाल’ देश की पहली महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी की कहानी है, जिनकी 9 साल की मासूम उम्र में ही शादी हो जाती है। उनकी शादी उम्र में दोगुने शख्स से होती है, जिसकी पहली पत्नी का निधन हो चुका है। आनंदी को उनके पति का प्रोत्साहन मिलता और वह अपनी पढ़ाई पूरी करती है, मेडिकल की दुनिया में इतिहास बनाती है।’कार्तिक को इससे पहले इस रूप में कभी नहीं देखा होगा”सत्यनारायण की कथा’ के बारे में बात करते हुए समीर बताते हैं कि यह भी एक अलग तरीके की प्रेम कहानी है। यह फिल्म कार्तिक आर्यन के टैलेंट को नया आयाम देगी। वह कहते हैं, ‘कार्तिक के भीतर छुपे ऐक्टर का एक ऐसा रूप सामने आएगा, जो अभी तक उनके चाहने वालों ने नहीं देखा है। कार्तिक बहुत ही टैलेंटेड ऐक्टर हैं। मैं शुरुआत से बस उन्हें ही इस रोल में देखना चाहता था।’ अभी जारी है लीड ऐक्ट्रेस की तलाशफिल्म में कार्तिक के अपॉजिट कौन होंगी, इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है। समीर कहते हैं कि फिल्म में लीड ऐक्ट्रेस का किरदार बहुत महत्वपूर्ण है, ऐसे में अभी कई नामों पर चर्चा चल रही है। समीर इस फिल्म की शूटिंग ठंड के मौसम में करना चाहते हैं। लिहाजा, नवंबर-दिसंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।कार्तिक बोले- सिर्फ मुझे ही नैशनल अवॉर्ड नहीं मिलादूसरी ओर, कार्तिक आर्यन भी फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा, ‘मैं पिछले कुछ समय से साजिद सर के साथ काम करना चाहता था। मैं उनसे इससे बेहतर सहयोग नहीं मांग सकता था। मुझे बेहद खुशी है कि मैं साजिद सर, शरीन और किशोर के विजन का हिस्सा हूं। ‘सत्यनारायण की कथा’ एक म्यूजिकल लव स्टोरी है, जिसमें नैशनल अवॉर्ड पा चुके लोगों का एक पावरहाउस है। समीर विद्वांस सर के साथ भी यह मेरे लिए पहली बार है। उनके पास संवेदनशील विषयों को एंटरटेनिंग बनाने की गजब समझ है। ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत दबाव और जिम्मेदारी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि इस टीम में एक मैं ही हूं, जिसे नैशनल अवॉर्ड नहीं मिला है।’करण जौहर ने निकाला तो साजिद नाडियाडवाला ने थामा कार्तिक आर्यन का हाथ, बनाएंगे लव स्टोरी