बॉलिवुड ऐक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और फैंस को अपने से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। अब कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो (Kartik Aaryan Video) शेयर किया है, जिसमें वह मैदान पर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि उनकी नई फिल्म आने वाली है और वह क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगे।कार्तिक आर्यन ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह क्रिकेट के मैदान पर शॉट्स लगाते नजर आ रहे है। बैकग्राउंड में कॉमेंट्री सुनाई दे रही है। कार्तिक आर्यन ने इसके साथ लिखा, ‘जल्द आ रहा है।’ इसके साथ बैट और बॉल की इमोजी बनाया है। इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि कार्तिक आर्यन भी अब रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के कदमों पर चलने वाले हैं। दरअसल, रणवीर सिंह की स्पॉर्ट्स ड्रामा ’83’ और शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ रिलीज होने को तैयार है। ये दोनों फिल्म क्रिकेट की कहानी पर आधारित हैं।वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन नजर आएंगी। इसके अलावा कार्तिक आर्यन की पाइपलाइन में ‘फ्रेडी’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘कैप्टन इंडिया’ और साजिद नाडियाडवाला की अनटाइटल्ड फिल्म है।