कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का एक वीडियो इस वक्त चर्चा में है, जिसमें वह सलमान खान (Salman Khan) के साथ नजर आ रही हैं और उनकी आंखों से आंसू थम नहीं रहे। यह इमोशनल वीडियो एक बार फिर फैन्स को इमोशनल कर रहा है, जहां कैट को रोते हुए देख सलमान खान हैरान निगाहों से उनकी तरफ देख रहे हैं। यह वीडियो तब का है कटरीना कैफ सलमान खान के साथ अपनी फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ के प्रमोशन के लिए एक रिऐलिटी शो (डांस चैंपियन्स) के सेट पर पहुंची थीं। इस शो के दौरान सलमान खान और भूमिका चावला की फिल्म का गाना ‘तेरे नाम’ पर भावुक कर देने वाला परफॉर्मेंस देखकर कटरीना खुद को रोक न सकीं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। बताया जाता है कि कटरीना इतनी इमोशनल हो गई थीं कि इस वजह से शो की शूटिंग को 10 मिनट रोकना पड़ गया था। सलमान उन्हें रोते देख कह पड़ते हैं- उफ्फ…मत रोओ कटरीना। इसके बाद वह आई हेट टियर्स वाला डायलॉग मारते हैं। कटरीना को रोते देख केवल सलमान ही नहीं बल्कि उनके फैन्स भी खूब इमोशनल दिखे। हालांकि, इसके बाद कटरीना को हंसाने के लिए सलमान खान स्टेज पर पहुंचे और ‘जग घूमिया’ पर उन्होंने डांस किया।