कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शाही अंदाज में शादी करने जा रहे हैं। जब शादी ही शाही हो तो जाहिर है हर रस्म की तैयारियां भी शाही अंदाज में होंगी। 7 दिसंबर को कटरीना और विक्की की मेहंदी (Katrina Kaif Vicky Kaushal mehendi) सेरिमनी थी, जिसकी काफी दिनों से तैयारियां चल रही थीं। इसके लिए राजस्थान के सोजत से मेहंदी (Katrina Sojat mehendi) आई। बता दें कि राजस्थान में बसा सोजत मेहंदी की खेती के लिए मशहूर है।मेहंदी सेरिमनी पर कटरीना कैफ को ऐसा गिफ्ट मिला, जो उन्हें ताउम्र याद रहेगा। दरअसल कटरीना की इस रस्म के लिए 20 किलो सोजत की ऑर्गेनिक मेहंदी तैयार करवाकर भेजी गई। साथ में 400 कोन भी भेजे गए।सलमान के पैरंट्स को शादी में बुलाना चाहती थीं कटरीना, चाहकर भी इस कारण नहीं बनी बात!कटरीना-विक्की की संगीत सेरिमनी में नहीं बजेगा रणबीर कपूर का कोई गाना, होगी यह थीम400 कोन भी भेजे, नहीं लिए कोई पैसेसोजत की मेहंदी तैयार करने वाली एक फर्म नैचरल हर्बल के मालिक नितेश अग्रवाल ने पीटीआई को बताया कि उन्होंने विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की रस्मों के लिए इवेंट मैनेजमेंट को 20 किलो मेहंदी सप्लाई की है। यह मेहंदी सोजत की तरफ से गिफ्ट के रूप में दी गई है और इसके लिए कोई पैसे भी नहीं लिए गए हैं।पढ़ें: ये हैं ‘जीजा जी’ विक्की कौशल की 5 सालियां, कोई स्कॉलर तो कोई है फैशन फटॉग्रफर20 दिन में तैयार हुई मेहंदीनितेश अग्रवाल ने बताया कि इस ऑर्गेनिक मेहंदी को तैयार करने में 20 दिन का वक्त लगा। इसमें किसी तरह का कोई केमिकल नहीं है। वहीं सोर्सेज ने बताया कि विक्की और कटरीना की शादी बेहद निजी होगी, जिसमें परिवार के लोगों के अलावा सिर्फ 120 मेहमान शामिल होंगे। भले ही लोग कम हैं, लेकिन प्री-वेडिंग से लेकर वेडिंग तक सारे फंक्शन काफी ग्रैंड होंगे। शादी में शामिल होने के लिए विक्की और कटरीना के परिवार व दोस्तों के अलावा फिल्मी हस्तियां भी सिक्स सेंसेज फोर्ट पहुंच चुकी हैं।संगीत में इन 3 धमाकेदार गानों पर परफॉर्म करेंगे विक्की कौशल-कटरीना कैफ, जबरदस्त है तैयारियांकचौड़ी, गोलगप्पे, चाट, दही भल्ला…, इन डिशेज का स्वाद चखेंगे मेहमान, विक्की-कटरीना के लिए केक बनाएंगे इटली के सेफ8 दिसंबर को हल्दी और संगीतवहीं अब विक्की और कटरीना की हल्दी की तैयारियां चल रही हैं। 8 दिसंबर को पहले हल्दी और फिर संगीत सेरिमनी होगी। संगीत से एक दिन पहले म्यूजिकल नाइट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। संगीत में विक्की और कटरीना ‘तेरी ओर’, ‘काला चश्मा’ और ‘नचदे ने’ जैसे गानों पर परफॉर्म करेंगे।