Kendra Lust: लो जी! इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच गई बात… एडल्ट स्टार ने पटना रेलवे स्टेशन को लेकर किया ये ट्वीट

इस समय हर तरफ बिहार की राजधानी पटना में रेलवे स्टेशन पर एडल्ट वीडियो चलने का मामला सुर्खियों में हैं। ट्विटर पर #Patna ट्रेंड हो रहा है। फनी मीम्स शेयर हो रहे हैं। लोग मजेदार कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। अब ये बात उस अमेरिकी एडल्ट स्टार तक भी पहुंच गई है, जिसका वीडियो रेलवे स्टेशन पर करीब 3 मिनट तक चला था। उनका नाम है केंड्रा लस्ट। उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘इंडिया’ और ‘बिहार रेलवे स्टेशन’ लिखते हुए पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। उनके पोस्ट पर लोग कॉमेंट कर रहे हैं कि अब इंटरनेशनल लेवल तक बात पहुंच गई है। बिहार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। केंड्रा लस्ट का पोस्ट हुआ वायरलकेंड्रा लस्ट (Kendra Lust) ने ट्विटर पर अपनी बोल्ड फोटो शेयर की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘इंडिया।’ इसके साथ भारत के झंडे वाला इमोजी भी लगाया है। साथ ही हैशटैग के साथ बिहार रेलवे स्टेशन भी लिखा है। अब केंड्रा का ये पोस्ट भी खूब वायरल हो रहा है, लोग इस पर भी मौज ले रहे हैं।Manoj Bajpayee-KRK: फिर अरेस्ट होंगे केआरके? मनोज बाजपेयी को ‘चरसी गंजेड़ी’ कहने पर गिरफ्तारी वारंट जारीInterview: मनोज बाजपेयी का छलका दर्द- बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद लोगों ने काम देना बंद कर दिया थायूजर कर रहे हैं मजेदार कॉमेंट्स एक यूजर ने केंड्रा लस्ट के पोस्ट पर लिखा, ‘वो तुम्हारा वीडियो था, क्या तुम्हें पता है?’ इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘उम्मीद है।’ दूसरे यूजर ने कहा कि अब तुम्हारे वीडियोज इंडिया में फेमस हो जाएंगे। इस पूरे मामले को लेकर फनी मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।क्या है पूरा मामला? रेलवे स्टेशन पर लगभग हर जगह स्क्रीन लगी होती हैं। कई में ट्रेन को लेकर जानकारी दी जाती है तो कई स्क्रीन विज्ञापनों के लिए होती हैं। बताया जा रहा है कि दत्ता कम्युनिकेशन नाम की कंपनी को पटना रेलवे स्टेशन पर विज्ञापन एवं सूचनाओं के प्रसारण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ये कंपनी टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन दिखाती है। उस समय कर्मचारी एडल्ट वीडियो देख रहे थे और गलती से वो स्क्रीन पर भी प्ले हो गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले को संज्ञान में लेते हुए एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।