रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 13वें सीजन के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। ये शो जल्द ही टेलिकास्ट होगा। इससे पहले विदेश में इसकी शूटिंग भी होगी। अभी मेकर्स की तरफ से ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की गई हैं। लेकिन शो में कौन-कौन सी हस्तियां हिस्सा लेंगी, इसके लिए खूब हो-हल्ला मचा हुआ है। कभी किसी एक्टर का नाम सामने आ रहा है तो कभी किसी का। लेकिन हम आपको इस सीजन के कंफर्म 6 कंटेस्टेंट्स के नाम बताने जा रहे हैं। इनमें शिव ठाकरे से लेकर अर्चना गौतम तक शामिल हैं।रुही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi)’कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस रुही चतुर्वेदी ने सीरियल में Sherlyn का किरदार निभाया था, वो भी अब रिएलिटी शो में पार्टिसिपेट करने के लिए एकदम तैयार हैं। डेली सोप में वैम्प का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस ने कहा, ‘शो के चैलेंजेस को लेने के लिए मैं एक्साइटेड हूं। ये मेरी जिंदगी में हमेशा के लिए एक यादगार सफर होगा और मैं इसे अपना सबकुछ देने जा रही हूं।’शिव ठाकरे (Shiv Thakare)’बिग बॉस 16’ के फर्स्ट रनरअप शिव ठाकरे ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में हिस्सा लेने वाले पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बने। इससे पहले वो रिएलिटी शो ‘रोडीज’ का भी हिस्सा रहे हैं। शिव ने कहा, ‘ये किसी एडवेंचर से कम नहीं है। इसमें सिर्फ अपने डर का सामना करना ही नहीं है, बल्कि अपनी अंदर की स्ट्रेंथ को डिस्कवर करना है। मैं अपनी जिंदगी में कई डर से ऊबरा हूं और अब एक्शन गुरु रोहित शेट्टी की गाइडेंस में इस शो के खतरों का सामना करने के लिए तैयार हूं।’नायरा बनर्जी (Nyrraa Banerjee)Pishachini फेम नायरा बनर्जी भी मेंटल और फिजिकल स्किल को टेस्ट करने के लिए एकदम तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि ये जर्नी फिजिकल और मेंटली, दोनों तरह से मेरी लिमिट का टेस्ट करेगी। मैं नए जोश के साथ हर चुनौती को लेने के लिए उत्साहित हूं। मैं लोगों को अपने डर का सामना करने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं। और उन्हें यह दिखाने की उम्मीद करती हूं कि अगर आप अपना दिमाग लगाते हैं तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।’अंजलि आनंद (Anjali Anand)’कुल्फी कुमार बाजेवाला’ की एक्ट्रेस अंजलि आनंद के ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में पार्टिसिपेट करने को लेकर कहा, ‘कुछ सबसे मजबूत हस्तियों के साथ कम्पटीशन करते हुए नेशनल टीवी पर अपने डर पर जीत हासिल करना आसान नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपने डर से लड़ने के लिए तैयार हूं। मैं आसानी से डरती नहीं हूं, इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि मैं इस शो में चैलेंज को कितनी अच्छी तरह से हैंडल करती हूं।’अर्चना गौतम (Archana Gautam)रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ से पॉप्युलैरिटी हासिल करने वाली अर्चना गौतम ने कहा कि ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में हिस्सा लेने के लिए वो बहुत एक्साइटेड हैं। वो बोलीं, ‘मैं फैंस के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत आभारी हूं। मैं खतरों के खिलाड़ी 13 के साथ स्क्रीन पर वापस आकर बहुत रोमांचित हूं। बिग बॉस 16 ने मुझे मेरे समय में बहादुरी का मूल्य सिखाया और मैं इस नए चैलेंज के लिए कभी ना हारने वाली भावना के साथ तैयार हूं। मुझे उम्मीद है कि अपने ह्यूमर और दिमाग से ऑडियंस को एंटरटेन करूंगी।’अंजुम फकीह (Anjum Fakih)’कुंडली भाग्य’ सीरियल की एक और एक्ट्रेस अंजुम फकीह भी शो में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने BT से कहा, ‘मैं अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने और पहली बार रिएलिटी टीवी की दुनिया का पता लगाने के लिए एक्साइटेड हूं। एक एक्ट्रेस के रूप में मैंने अपना बेस्ट देने के लिए हर लिमिट को पार किया है और अब, अब मैं फिजिकली और मेंटली क्षमताओं का टेस्ट करने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं।’अर्जित तनेजा (Arjit Taneja)Kumkum Bhagya फेम अर्जित तनेजा ने कहा, ‘मैं हमेशा से थ्रिलर प्रेमी रहा हूं। ‘खतरों के खिलाड़ी 13′ से जुड़ना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। मैं अब डर का सामना करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। ये शो सिर्फ फोबिया पर जीत हासिल करने के बारे में नहीं है, ये मेरे और मेरी क्षमताओं के बारे में ज्यादा सीखने के बारे में भी है। मैं चैलेंज को स्वीकार करने और जीतने के लिए तैयार हूं।’