Kiara Advani Video: शादी से चंद घंटे पहले कियारा का वीडियो वायरल, दुल्हन अवतार में देख लोग बोले- बेकार लग रही! – kiara advani bridal look old video viral ahead wedding with sidharth malhotra watch

बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सारी तैयारियां हो चुकी हैं। वेडिंग वेन्यु पर मेहमान पहुंच चुके हैं। हल्दी से लेकर संगीत और मेहंदी सेरेमनी जैसे फंक्शन हो रहे हैं। इन सबके बीच कियारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो शादी से चंद घंटे पहले सामने आया है। इसमें कियारा लाल जोड़े में नजर आ रही हैं और फोटोशूट करा रही हैं। हालांकि, ये वीडियो कियारा की शादी का नहीं है। आइये आपको बताते हैं, इस वीडियो की सच्चाई।कियारा का वीडियो पुराना है इस वीडियो में Kiara Advani लाल जोड़े में नजर आ रही हैं। हाथ में कलीरा और मेहंदी लगाए कियारा दुल्हन वाले अवतार में हैं। हालांकि, ये वीडियो उनकी शादी का नहीं है, बल्कि ये एक विज्ञापन से जुड़ा पुराना वीडियो है।Kiara-Sid Wedding Time: कब होगी हल्दी और कब बजेगी शहनाई, कियारा और सिद्धार्थ की शादी का सामने आया टाइम टेबलयूजर्स हुए कंफ्यूज, बोले- बेकार लग रहीहालांकि, कुछ यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं। उन्हें लग रहा है कि ये कियारा की शादी का वीडियो है। लोग उनके लुक्स को लेकर कॉमेंट भी कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि ‘कितना भी मेकअप कर लो, दुल्हन वाली चमक नहीं आ रही है।’ किसी ने लिखा कि ‘बेकार लग रही’। हालांकि, कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ‘ये शूट का वीडियो है, क्योंकि अभी तक उसकी शादी नहीं हुई है।’Siddharth-Kiara’s wedding schedule: सिद्धार्थ-कियारा की शादी का शेड्यूल आया सामने, कब होगी ये रॉयल वेडिंग?पहुंच चुके हैं ये मेहमानबता दें कि सिद्धार्थ और कियारा 7 फरवरी को सात फेरे लेंगे। इनकी शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है और 5 फरवरी से ही यहां मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। करण जौहर से लेकर शाहिद कपूर तक सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच चुके हैं। सभी मेहमानों के लिए सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। बताया जा रहा है इस शादी में करीब 150 मेहमान शामिल होंगे।