Kiara-Sid Wedding: कियारा के दूल्हेराजा सिद्धार्थ पहुंचे जैसलमेर, बाराती बने मां और भाई का सामने आया वीडियो – sidharth malhotra mom brother arrive for the wedding suryagarh palace jaisalmer

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की 5 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में शादी होनी है। कुल मिलाकर अब 24 घंटे का भी समय नहीं बचा है। उसके पहले सारी तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही हैं। दुल्हन पहले ही वेन्यू पर पहुंच गई थी। मनीष मल्होत्रा के साथ तस्वीरें भी सामने आई थी। और अब दूल्हेराजा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी बारात लेकर शादी में शामिल होने के लिए आ गए हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। सालों डेट करने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस फैशन दिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ नजर आई थीं। वह परिवार के साथ पहले ही वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गई थीं। मां जेनेवीव और पिता जगदीप आडवाणी को भी एयरपोर्ट पर देखा गया था। सभी बहुत खुश दिखाई दे रहे थे। अब इनके ससुरालवाले भी पहुंच गए हैं। जैसलमेर पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा और बारातीजैसलमेर एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा को भाई हर्षद मल्होत्रा अपने लगज के साथ दिखाई दिए। वहीं, एक्टर की मां भी दिखाई दीं। इसके अलावा ब्लैक आउटफिट में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शरमाते हुए स्पॉट हुए।कियारा-सिद्धार्थ की रिसेप्शन पार्टीफिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग से शुरू हुए प्यार को अब एक नाम में बदलने जा रहा है। कियारा आडवाणी अब मिसेज सिद्धार्ध मल्होत्रा बनने जा रही हैं। शादी के एक दिन पहले ही कपल जैसलमेर पहुंचे हैं। इसमें इंडस्ट्री के खास लोगों को ही बुलाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाद में मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी।