कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) इन दिनों अपनी फिल्म ‘शादीस्थान’ (Shaadisthan) को लेकर चर्चा में हैं। कीर्ति बीते दिनों अपने पति साहिल सहगल (Saahil Sehgal) के साथ अलगाव के कारण भी खूब सुर्खियों में रहीं, वहीं अब ऐक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह डिप्रेशन (Depression) का दंश झेल चुकी हैं। यही नहीं, उन्हें डिप्रेशन के दिनों में एक फिल्म से रातों-रात अचानक बाहर (Kirti Kulhari replaced in a film) कर दिया गया था। कीर्ति कहती हैं कि इसके बाद उन्हें यह लगने लगा था कि यही ‘अंत’ (It’s the end) है।कीर्ति की हंसी के पीछे छिपी दर्द की कहानीकीर्ति कुल्हारी ने साल 2010 में ‘खिचड़ी: द फिल्म’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘शैतान’, ‘पिंक’, ‘मिशन मंगल’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। ओटीटी पर ‘फोर मोर शॉट्स’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस’ जैसी वेब सीरीज से भी कीर्ति ने खूब नाम कमाया। लेकिन अपने एक हालिया इंटरव्यू में कीर्ति ने पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसे खुलासे किए हैं, जिसने उनकी मुस्कुराती सूरत के पीछे छिपे दर्द को बयान किया है।फिल्म से रातों-रात कर दिया गया रिप्लेसआरजे सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कीर्ति कहती हैं, ‘मेरी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया, जब मुझे लगा कि मैं सबकुछ खो रही हूं। यह 2009 की बात है। मुझे एक साउथ इंडियन फिल्म में काम मिला। उसी दौरान मेरी पर्सनल लाइफ में भी बहुत कुछ हो रहा था। मैं अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रही थी। मुझे याद है कि मुझे यह फिल्म मिली, मैं फिल्म से जुड़े एक फोटोशूट पर पहुंची। जब मैं वहां से लौटी तो उन लोगों ने फिर मुझे कभी मिलने नहीं बुलाया। न ही कभी शूटिंग करने के लिए कॉल किया।”मुझे लगा यही मेरा अंत है’कीर्ति आगे कहती हैं, ‘मुझे फिल्म में रिप्लेस कर दिया गया था। मुझे यह बात तब समझ नहीं आई थी। मुझे नहीं पता कि तब मैं शायद बेवकूफ दिख रही थी, लेकिन तब शायद मैं इस हालत में नहीं थी कि लोग भी इसे देख सके। मुझे रातों-रात फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया। पर्सनल लाइफ में मेरे साथ जो भी हो रहा था, यह उससे अलग था, लेकिन उसी समय पर था। इससे मैं बहुत प्रभावित हुई। मुझे शुरुआत में यही महसूस हुआ कि यही अंत है।”यह सब बहुत ही डरावना था’कीर्ति कहती हैं कि उस दौरान वह इस तरह बिखर गई थीं कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इससे कैसे बाहर निकला जाए। उन्हें लग रहा था कि वह इसी हालात में हमेशा फंसी रह जाएंगी और उनकी जिंदगी अब ऐसे ही बीतने वाली है। वह कहती हैं, ‘यह सब बहुत ही डरावना था।’फिर जगी उम्मीद की किरणकीर्ति आगे बताती हैं कि जब उनकी मानसिक हालत थोड़ी बेहतर होने लगी, तब उन्हें उम्मीद की किरण नजर आई। इन घटनाओं ने उन्हें आध्यात्म और खुद से खुद को बेहतर बनाने की राह पर आगे बढ़ाया। अप्रैल में की पति से अलग होने की घोषणाकीर्ति कुल्हारी इससे पहले परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ में भी नजर आई थीं। यह फिल्म भी ओटीटी पर ही रिलीज हुई थी। इससे पहले इसी साल अप्रैल महीने में कीर्ति कुल्हारी ने पति साहिल सहगल से अलग होने का ऐलान किया। कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक नोट के जरिए इस बात की जानकारी दी। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह सिर्फ असल जिंदगी में अलग हो रही हैं। कागजों पर यह रिश्ता बना रहेगा। यानी कीर्ति ने तय किया है कि वह साहिल सहगल को तलाक नहीं देंगी।सबसे मुश्किल फैसला था साहिल से अलग होनाकीर्ति ने बीते दिनों ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में साहिल संग अपने बिखरे रिश्ते पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘साहिल से अलग होने का फैसला काफी था। यह एक ऐसा फैसला था, जो किसी के साथ रहने से ज्यादा कठिन था। जब आप एकसाथ जुड़ते हैं, तो परिवार और उनकी खुशियां, आइडिया ऑफ लव, इन सभी का जश्न मनाया जाता है। लेकिन जब रिश्ता टूटता है तो सबकुछ इसके विपरीत होता है। यह उन चीजों को तोड़ने जैसा था, जिसे हमने मिलकर बनाया था। परिवार टूट जाते हैं। मैंने सोचा कि जब साथ रहने का निर्णय मेरा था तो साथ नहीं रहने का फैसला भी मुझे ही लेना होगा।’डेटिंग के बाद ‘पिंक’ की रिलीज से पहले की थी शादीकीर्ति आगे कहती हैं, ‘कुछ चीजों को आपको अपनी जिंदगी से जाने देना जरूरी होता है। मैं इस फैसले के परिणाम को भुगतने के लिए तैयार थी। कई सारी चीजें आपको प्रभावित करती हैं। लेकिन आपको खुद को यह याद दिलाना पड़ता कि आपने जो किया वह सही है। राजस्थान के झुंझुनू की रहने वाली कीर्ति कुल्हारी ने 2016 में साहिल सहगलत से शादी की थी। शादी से पहले दोनों एक-दूसरे को डेट भी कर चुके हैं। कीर्ति की शादी के बारे में कुछ समय तक किसी को जानकारी नहीं थी। वह खुद कहती हैं, ‘मैं कोई बड़ी स्टार नहीं थी, जिसके बारे में जानने में लोगों की दिलचस्पी हो। मुझे ‘पिंक’ के बाद लोगों ने जाना। जबकि इसी फिल्म की रिलीज से 3-4 महीने पहले मेरी शादी हुई थी।’