पॉर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में जमानत को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को राज कुंद्रा (Raj Kundra) और रायन थार्प (Ryan Tharp) के वकीलों की दलीलें सुनीं। मामले में अगली सुनवाई अब शनिवार यानी 31 जुलाई को होगी। शनिवार को सरकारी वकील अपना पक्ष कोर्ट के सामने रखेगे।राज कुंद्रा की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया कि उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पुलिस का दावा है कि राज ने सीआरपीसी की धारा 41 (ए) पर साइन करने से मना कर दिया था।भीड़ ना करने की अपील, फिर भी किया अरेस्टराज के वकील ने कोर्ट में कहा कि इस कोरोना काल में भीड़ ना करने की अपील की जा रही है। ऐसे में जरूरत ना होने के बावजूद राज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तारी से संबंधित निर्देश होने के बाद भी पुलिस ने यह कार्रवाई की।राज कुंद्रा पर ED कसेगा शिकंजा, शिल्पा शेट्टी के अकाउंट की भी होगी जांचराज की गिरफ्तारी क्यों?सीनियर वकील आबाद पोंडा ने कोर्ट में कहा कि इस तरह की कार्रवाई उनके खिलाफ की जाती है जो गंभीर मामलों में आरोपी होते हैं या जांच में सहयोग नहीं देते हैं। वहीं, राज कुंद्रा इसमें से किसी भी तरह के आरोपी नहीं हैं तो गिरफ्तारी क्यों हुई है।शर्लिन की जमानत याचिका खारिजइस बीच मुंबई सेशंस कोर्ट ने मॉडल और ऐक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया है। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि शर्लिन पॉर्न रैकेट केस में गवाह हैं, ऐसे में पुलिस ने इस मामले में उन्हें समन किया है। शर्लिन ने राज पर लगाए सनसनीखेज आरोपबता दें, पॉर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। शर्लिन ने उन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। ऐक्ट्रेस ने कथित तौर पर पुलिस को दिए अपने बयान में राज पर सेक्सुअल असॉल्ट (Sexual Assault) का आरोप लगाया है।