मलयालम फिल्मों के लोकप्रिय गीतकार पूवाचल खादर (Poovachal Khadar) का निधन हो गया। वह कोविड-19 से संक्रमित थे और सरकारी मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था। 73 वर्ष के खादर को निमोनिया होने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था। मेडिकल कॉलेज अथॉरिटीज ने बताया कि खादर पर दवाइयों का असर नहीं हो रहा था। कई ऑर्गन के फेल होने से उनकी हालत बिगड़ती चली गई। बता दें, खादर ने 70 और 80 के दशक में मलयालम सिनेमा में कई सदाबहार और दर्द भरे गानों की रचना की थी।400 फिल्मों में 1500 गीतमलयालम संगीत में कई हिट गीतों की रचना कर चुके खादर का करियर 5 दशक लंबा रहा। इस दौरान उन्होंने करीब 400 फिल्मों में 1500 गीत लिखे जिसमें से कई अमर हो गए। उन्होंने के जे यसुदास, पी जयचंद्रन, एस जानकी और कई संगीतकारों के लिए गीत लिखे। इसके अलावा उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े और हिट प्रड्यूसर्स के साथ काम किया।फिल्मों मे आने से पहले सरकारी इंजिनियरतिरुवनंतपुरम के पास पूवाचल जैसी छोटी जगह पर 25 दिसंबर 1948 को जन्मे खादर, फिल्मों का हिस्सा बनने से पहले सरकारी इंजिनियर थे। 1973 में उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली। वह 2011 तक फिल्म जगत में ऐक्टिव रहे।