प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस के एक मामले में मशहूर फैशन डिजाइनर्स को समन भेजा। इनमें मनीष मल्‍होत्रा (Manish Malhotra), सब्‍यसाची (Sabyasachi) और रितु कुमार (Ritu Kumar) जैसे बॉलिवुड के बड़े नाम शामिल हैं। नैशनल एजेंसी ने पंजाब के एमएलए सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ चल रही जांच के कनेक्‍शन में इन टॉप डिजाइनर्स को समन भेजा है। सभी से दिल्‍ली स्थित ईडी के हेडक्‍वार्टर्स पर गुरुवार और शुक्रवार को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।कैश पेमेंट्स को लेकर मांगा गया स्‍पष्‍टीकरणइस मामले से जुड़े कुछ अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने डिजाइनर्स से उनके द्वारा लिए गए कुछ कैश पेमेंट्स को लेकर स्‍पष्‍टीकरण मांगा है। बता दें, मार्च 2021 में ईडी ने 2015 के फजिलका ड्रग स्‍मलिंग केस से जुड़े मामले में खैरा की प्रॉपर्टीज पर छापा मारा था। ईडी ने किया था बड़ा दावाइसके बाद खैरा पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट पहुंचे थे। छापे के बाद ईडी ने दावा किया था कि करीब 12 वर्षों में उनके बैंक अकांउट्स में 4.86 करोड़ जमा किए गए लेकिन उन्‍होंने इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट को 99 लाख रुपये की ही इनकम घोषित की थी।ईडी ने मांगी परमिशनईडी ने 4 अप्रैल को adjudicating अथॉरिटी से खैरा के इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों जैसे फोन्‍स आद‍ि को खोलने की परमिशन मांगी थी। इस पर एमएलए ने कोट ने नई याचिका दायर की थी। खैरा को जारी किया गया था शो-कॉज नोटिसअथॉरिटी ने 12 अप्रैल को खैरा को शो-कॉज नोटिस जारी किया था। इसके साथ ही पूछा था कि जांच एजेंसी को क्‍यों नहीं उनके उपकरणों को चेक करने की अनुमति दी जाए। इस पर खैरा ने कहा था कि यह उनकी निजता का उल्‍लंघन होगा।