बॉलिवुड ऐक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के पिता आरके बाजपेयी (83) को गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती (Manoj Bajpayee Father hospitalised) कराया गया है। पिता की हालत के बारे में जानकारी मिलते ही मनोज बाजपेयी केरल से दिल्ली पहुंचे। वह केरल में अपने अगले प्रॉजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे।एक सोर्स ने बताया है, मनोज बाजपेयी के पिता की हालत काफी नाजुक है। खबर सुनने के बाद मनोज बाजपेयी अपने पिता और अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे। वह केरल में अपने प्रॉजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। बताते चलें कि बीते जून महीने में मनोज बाजपेयी के पिता आरके बाजपेयी की तबियत खराब हो गई थी। तब मनोज बाजपेयी पिता की तबियत के बारे में जानकारी मिलने पर बिहार में गौनाहा के बेलवा बहुअरी स्थित अपने घर पहुंचे थे। तब ऐक्टर ने बताया था पिता की तबियत खराब होने की सूचना मिली तो उन्हें देखने चला आया। फिल्में तो होती रहेंगी, लेकिन पिता के साथ समय बिताना सबसे बड़ी दौलत है।बिहार के रहने वाले मनोज बाजपेयी पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए थे। इसके बाद वह फिल्मों में करियर बनाने में लिए मुंबई गए थे। मनोज बाजपेयी ने बॉलिवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। वह आखिरी बार वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में नजर आए थे।