डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने हाल ही में इंस्टग्राम पर फैंस के साथ सवाल-जवाब का एक सेशन किया। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। एक यूजर ने उनसे उनकी मां नीना गुप्ता (Neena Gupta) की हालिया रिलीज ऑटॉबायॉग्रफी ‘सच कहूं तो’ से जुड़ी एक चीज पूछी जिसके बारे में उन्हें भी नहीं पता था। सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, ‘नीना जी की बुक से जुड़ी वह कौन सी एक ऐसी चीज है जो आप नहीं जानती हैं?’ इसके जवाब में मसाबा ने लिखा, ‘मुझे नहीं मालूम था कि मेरे जन्म के समय उनके पास पैसे नहीं थे जो कि सी-सेक्शन था। यह सच में दिल तोड़ने वाला था।’ बता दें, मसाबा वेस्ट इंडीज के क्रिकेट प्लेयर रहे विव रिचर्ड्स और ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं।Masaba Gupta Q & A Sessionतब बैंक अकाउंट में थे 2000 रुपयेमसाबा ने अपनी मां की बायॉग्रफी का एक अंश शेयर करते हुए लिखा, ‘जब मेरा जन्म हुआ, मेरी मां के पास बैंक अकाउंट में 2000 रुपये थे। टाइम से टैक्स रिइम्बर्समेंट 12 हजार तक हो जाता और मैं सी-सेक्शन बेबी थी। मैंने मां की किताब पढ़ी और उससे बहुत कुछ सीखा। मैं अपनी जिंदगी में हर दिन बहुत मेहनत करती हूं ताकि इस दुनिया में मुझे लाने के लिए मैं मां को इंट्रेस्ट के साथ खुशी लौटा सकूं।’ जब सतीश कौशिक ने दिया शादी का ऑफरबता दें, इन दिनों नीना गुप्ता की ऑटोबायॉग्रफी ‘सच कहूं तो’ की काफी चर्चा है। इसमें नीना ने बताया कि कैसे ऐक्टर सतीश कौशिक ने उन्हें शादी का ऑफर दिया था जब वह प्रेग्नेंट थीं।