बॉलिवुड ऐक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह अपनी और फैमिली के तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं। अब मीरा राजपूत ने अपने देवर और ऐक्टर ईशान खट्टर (Ishaan khatter) के साथ की एक तस्वीर शेयर की है। इसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते है दोनों के बीच कितनी अच्छी बॉन्डिंग है। मीरा राजपूत ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह अपने देवर ईशान खट्टर के गले नजर आ रही हैं और दोनों कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं। मीरा राजपूत ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘प्लेग्रुप।’ ईशान खट्टर ने इस पर कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘भाभीडॉल।’ उनकी इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। मीरा राजपूत ने हाल ही एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें वह शाहिद कपूर और ईशान खट्टर के साथ कैमरे के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘ड्रीम टीम।’ बताते चलें कि साल 2015 में जब शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी हुई थी, तभी से वह ईशान खट्टर के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।मीरा राजपूत ने बनाई अपनी ‘ड्रीम टीम’, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरवर्क फ्रंट की बात करें तो ईशान खट्टर आखिरी बार फिल्म ‘खाली पीली’ में अनन्या पांडे के साथ नजर आए थे। अब ईशान खट्टर फिल्म ‘फोन भूत’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और कैटरीना कैफ के साथ काम कर रहे हैं।शाहिद कपूर की आदत से परेशान हुईं मीरा राजपूत, तस्वीर शेयर कर पूछा ये सवाल