छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी ऐक्टिंग से ध्यान खींचने वाली मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। वह आए दिन अपने वीडियोज और फोटोज फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। अब मौनी रॉय ने अपना एक बोल्ड वीडियो (Mouni Roy Video) शेयर किया है। इसमें उनके डांस मूव्स आपको दीवाना बना देंगे और आप इसे बार-बार देखेंगे। मौनी रॉय ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह ब्लैक ड्रेस में अपनी बोल्ड अदाएं दिखा रही हैं। उनके डांस मूव्स से आप नजरें नहीं हटा पाएंगे। मौनी रॉय के इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि ये उनके किसी फोटोशूट के दौरान लिया गया है। मौनी रॉय के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे और चार हजार के करीब लोग कॉमेंट कर चुके थे। मौनी रॉय अक्सर अपने फोटोशूट से तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और फैंस उन पर प्यार बरसाते हैं।वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय ने ‘देवों के देव महादेव’ और ‘नागिन’ जैसे टीवी शो के जरिए हर घर में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने साल 2018 में फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलिवुड में डेब्यू करने के बाद ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ और ‘मेड इन चाइना’ में काम किया है। अब मौनी रॉय फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी।