रिऐलिटी शो के जमाने में अब एक और खतरनाक अडवेंचर शो जल्द ही दर्शकों के सामने होगा। लॉकडाउन के बाद इसकी शूटिंग उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में होगी। शो के प्रड्यूसर रोहनदीप सिंह का दावा है कि टीवी इतिहास का सबसे बड़ा माउंटेन अडवेंचर बेस्ड शो होगा। इस प्रॉजेक्ट में उत्तराखंड सरकार भी उनका सहयोग कर रही है। उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में जम्पिंग टोमेटो प्राइवेट लिमिटेड के साथ सरकार का करार हुआ था। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शो को होस्ट करेंगे। उत्तराखंड के कोटद्वार के चौड़ गांव के रहने वाले रोहनदीप सिंह का कहना है कि शो की कुछ शूटिंग मुंबई में हो चुकी है। इसकी बाकी शूटिंग उत्तराखंड में होनी है। लॉकडाउन की वजह से फिलहाल यह लेट हो गई है। शो का आइडिया उनके बिजनेस पार्टनर और माउंटेनियर अवधेश भट्ट का है। ‘100 ड़ेज इन हेवन’ में दुनिया के सबसे बड़े माउंटेनियर फीचर होंगे। वे इस शो को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का बनाने वाले हैं। इस साल उनकी कंपनी ओटीटी के लिए भी दो बड़ी वेब सीरीज बना रही है। वेब सीरीज के लिए कास्टिंग शुरू हो गई है। इसके लिए उन्होंने जी नेटवर्क के साथ करार किया है। रोहनदीप फिल्म और टीवी निर्माता के साथ ही फिल्म वितरक भी हैं। उनकी कंपनी का नाम ‘जम्पिंग टोमैटो प्राइवेट लिमिटेड’ है। वह ‘खाप’, ‘बम्बू’, ‘लिसेन अमाया’, ‘राजधानी एक्सप्रेस’, ‘शॉर्टकट रोमियो’, ‘व्हाट द फिश’, ‘टॉइलेट: एक प्रेम कथा’, ‘डेथ विश’, ‘गॉडजिला-2’, ‘नोटबुक’, ‘ट्रॉय’, ‘जुमांजी’, ‘फाइनल एग्जिट’ का डिस्ट्रीब्यूशन कर चुके हैं। वह मराठी मूवी ‘वॉट्सअप लव’, ‘बेरीज वजाबाकी’, ‘डॉम’, ‘मिस यू मिस’, ‘पीटर’ और ‘ओह माय घोस्ट’ के प्रड्यूसर और डिट्रिब्यसर रह चुके हैं। बतौर सह-निर्माता उन्होंने टेलीविजन शो ‘हिटलर दीदी’ का भी निर्माण किया है।