मुंबई पुलिस (Mumbai Police) सोशल मीडिया पर अपनी क्रिएटिविटी के लिए काफी चर्चित है। अब मुंबई पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, मुंबई पुलिस ने कुछ बॉलिवुड फिल्मों के डायलॉग्स (Bollywood Films Dialogue) पर विचार करने और सावधानी बरतने के लिए कहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये डायलॉग्स महिला विरोधी हैं। इस तरह से मुंबई पुलिस महिला सुरक्षा पर जागरूकता फैला रही है। मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ बॉलिवुड फिल्मों के सीन के साथ डायलॉग शेयर किए हैं। इन फिल्मों में ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘मालामाल’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘दबंग’, ‘चश्मेबद्दूर’, ‘उजड़ा चमन’ और ‘कबीर सिंह’ के डायलॉग का जिक्र किया गया है। फिल्म ‘कबीर सिंह’ के दो डायलॉग को लिया गया है। फिल्म के एक सीन में कबीर (शाहिद कपूर) अपनी प्रेमिका प्रीति (कियारा आडवाणी) से कहता है, ‘प्रीति चुन्नी ठीक करो।’ वहीं, फिल्म के एक अन्य सीन में कबीर अपनी प्रेमिका प्रीति के लिए कहता है, ‘वो मेरी बंदी है।’मुंबई पुलिस ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘सिनेमा हमारे समाज का आईना होता है। यहां बस कुछ डायलॉग हैं, जिस पर हमारे समाज और सिनेमा दोनों को विचार करने की जरूरत है। अपने शब्दों और ऐक्शन को सावधानी के साथ चुनें।’ मुंबई पुलिस की इस पोस्ट की जोया अख्तर और अदिति राव हैदरी सहित कई बॉलिवुड सिलेब्स तारीफ कर रहे हैं।