Mumtaz का 75 साल की उम्र में ऐसा वर्कआउट देख छूटे लोगों के पसीने, बोले- और हम बैठे आराम से रील्स देखते हैं

बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज ने जब से इंस्टाग्राम जॉइन किया है, तबसे उन्होंने तहलका मचा रखा है। आए दिन वह अपने वर्कआउट वीडियो शेयर कर रही हैं। 75 साल की उम्र में फिटनेस को लेकर मुमताज जिस तरह से कॉन्शस हैं, वह बेहद इंस्पायरिंग हैं। लेकिन उनका वर्कआउट देख फैन्स हैरान भी हो रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी मुमताज जिस तरह से जिम में पसीना बहा रही हैं, उसे देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट रहे हैं। अब मुमताज अपने एक ऐसे ही वीडियो को लेकर चर्चा में हैं।Mumtaz ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हेवी वेट एक्सर्साइज करती नजर आ रही हैं। इसे करने में मुमताज को कितनी मशक्कत करनी पड़ रही है, यह उनके चेहरे के एक्सप्रेशन से भी पता चल रहा है। फैन्स मुमताज का ऐसा डेडिकेशन देख तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं यूजर्स हैरान हो रहे हैं।यूजर्स और फैन्स के कमेंट, कर रहे तारीफएक यूजर ने मुमताज के इस वर्कआउट वीडियो पर कमेंट किया है, ‘यहां हम बैठे कुछ नहीं कर रहे सिर्फ इंस्टाग्राम रील्स देखकर पैर हिलाते रहते हैं।’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘प्लीज अपना ध्यान रखना। आप कमाल हैं मैम।’Mumtaz Instagram: मुमताज ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, 75 साल की उम्र में ऐसा वर्कआउट देख उड़े फैन्स के होशमुमताज का कमबैक, ‘हीरामंडी’ में आएंगी नजर!मुमताज ने 1958 में फिल्म ‘सोने की चिड़िया’ से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह अपने दौर की सबसे महंगी और ज्यादा फीस पाने वाली हीरोइनों में शुमार रहीं। मुमताज ने अपने तीन दशक से भी लंबे करियर में ढेरों फिल्में कीं। लेकिन मुमताज ने 1990 में फिल्म ‘आंधियां’ के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी। पर अब वह कमबैक कर रही हैं। खबर है कि मुमताज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आएंगी।Dharmendra-Mumtaz: 50 साल में इतना बदल गए धर्मेंद्र और मुमताज, अब मिले तो एक-दूसरे की निगाहों में इस कदर डूबे’हीरामंडी’ पर यह बोलीं मुमताजइस बारे में पूछे जाने पर मुमताज ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से कहा, ‘भंसाली ने मुझसे कहा था कि अगर मैं वह रोल नहीं करूंगी तो वह उस रोल में मेरी जगह किसी और को साइन नहीं करेंगे। यह बड़ी बात है कि भंसाली जैसे बड़ी शख्सियत ने मुझे इतना अहम रोल ऑफर किया और अपनी बात पर भी कायम रहे।’