Naresh Babu: महेश बाबू के भाई नरेश ने तीसरी पत्नी पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, मांगी सुरक्षा – telugu actor naresh babu alleges third wife ramya raghupathi threatened to kill him

तेलुगू फिल्मों के स्टार महेश बाबू के सौतेले भाई विजय कृष्ण नरेश ने एक्स वाइफ राम्या रघुपति पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। नरेश खुद भी एक एक्टर हैं। उन्होंने एक्स-वाइफ से अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। नरेश बाबू ने हाल ही एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश को किस करते हुए एक वीडियो शेयर कर शादी का ऐलान किया था। नरेश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पवित्रा लोकेश के साथ केक काटते और फिर उन्हें किस करते नजर आ रहे थे। इसी वीडियो को देख नरेश बाबू की एक्स-वाइफ गुस्से से भड़क गईं।इसी बीच Vijaya Krishna Naresh ने तीसरी पत्नी राम्या रघुपति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा दिया है। उन्होंने 28 जनवरी को हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह दावा किया। नरेश बाबू के मुताबिक, उनके और एक्स-वाइफ राम्या के बीच कई महीनों से झगड़ा चल रहा है। जब से नरेश बाबू ने पवित्रा लोकेश से शादी अनाउंस की है, तब से स्थिति और बिगड़ गई है।Naresh-Pavitra: महेश बाबू के सौतेले भाई नरेश कर रहें चौथी शादी, पवित्रा लोकेश संग लिप लॉक के साथ सुनाई खुशखबरीजान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की मांगनरेश बाबू ने दावा किया कि राम्या उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रही हैं और 10 करोड़ रुपये की मांग कर रही है। नरेश बाबू ने यह भी दावा किया कि 2022 में कुछ सुपारी किलर गैंग ने उनके घर की रेकी भी की थी। उनकी जान को खतरा है और इसलिए वह कोर्ट से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।Naresh-Ramya Raghupathi Fight: तेलुगू स्टार नरेश को पत्नी राम्या रघुपति ने सरेआम चप्‍पल से पीटा, पुलिस के सामने एक-दूसरे पर खूब उछाला कीचड़राम्या से इसलिए किया अलग होने का फैसलानरेश बाबू ने यह भी बताया कि आखिर उन्होंने राम्या रघुपति से अलग होने का फैसला क्यों किया? नरेश बाबू ने दावा किया कि राम्या के कई अफेयर चल रहे थे। दोनों काफी समय से एक साथ नहीं रह रहे थे। नरेश बाबू का कहना है कि राम्या उन्हें धमकी देने के लिए अपने पॉलिटिकल बैकग्राउंड का इस्तेमाल कर रही है और जान से मारने की धमकी दे रही है। राम्या से पहले नरेश बाबू ने दो बार शादी की। तीसरी शादी राम्या से हुई थी और अब पवित्रा लोकेश से चौथी शादी होगी। पवित्रा लोकेश की भी यह दूसरी शादी है।