बॉलिवुड की वेटरन ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने एक बार खुलासा किया था कि वह नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ऐक्टिंग में अपना करियर बनाएं। नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में मसाबा गुप्ता पर बात करते हुए कहा था कि उनकी बेटी को देश में कई रोल नहीं मिल सकते हैं। मसाबा गुप्ता एक पॉप्युलर सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने बीते साल नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘मसाबा मसाबा’ से ऐक्टिंग डेब्यू किया था। इस सीरीज में नीना गुप्ता भी नजर आई थीं। ये सीरीज मसाबा गुप्ता की जिंदगी की कहानी है, जिसमें उन्होंने दर्शकों को अपनी जिंदगी में झांकने का मौका दिया। बेटी मसाबा गुप्ता के ऐक्टिंग के सपने के बारे में बात करते हुए नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में राजीव मसंद कहा था, ‘मैंने उससे कहा था अगर तुम ऐक्ट्रेस बनना चाहती हो तो तुम विदेश जाओ। जिस तरह तुम्हारी शक्ल है, बॉडी है, तुम्हे यहां इंडिया में बहुत कम रोल मिलेंगे। तुम कभी हीरोइन नहीं बन पाओगी, तुम कभी हेमा मालिनी और आलिया भट्ट नहीं बन पाओगी।’राजीव मसंद ने नीना गुप्ता को बताया कि शाहरुख खान और करण जौहर ने एक बार उनसे कहा कि वह नीना गुप्ता से मिले थे। इस पर नीना गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा, ‘हां! इतने मतलबी और सस्ते किस्म के लोग। उन्होंने मुझे अपना नंबर दिया और फिर फोन ही नहीं उठाते थे।’ राजीव मसंद ने कहा, ‘क्योंकि आप चाहती थी कि वे दोनों मसाबा गुप्ता को ऐक्टिंग न करने के लिए मना लें।’ इस पर ऐक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि शाहरुख खान और करण जौहर को यह घटना याद है।नीना गुप्ता ने ऑटोबायोग्राफी 14 जून को लॉन्च की थी। इसमें उनके नैशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में शुरुआती दिनों से लेकर मुंबई आने और 80 के दशक में फिल्‍मों में पहचान बनाने की पूरी कहानी है। इसके साथ ही नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की कहानी और सिंगल मॉम के रूप में मसाबा गुप्ता की पर‍वरिश की कहानी भी किताब में है।