Authored by एंटरटेनमेंट डेस्क | Navbharat Times | Updated: Sep 17, 2021, 4:09 PMकभी सोचा नहीं था कि सालों पहले जिस बच्चे को एक हेयर सलून में गाते हुए देखा गया, कभी यूं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा। निक जोनस (Nick Jonas) ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे देख किसी को भी रश्क हो जाए। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick Jonas) ने हाल ही अपना 29वां जन्मदिन मनाया। इतनी कम उम्र में ही निक जोनस ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे देख किसी को भी रश्क हो जाए। निक जोनस आज जिस मुकाम (Nick Jonas success story) पर हैं, वहां तक पहुंचने में उन्हें खूब मेहनत करनी पड़ी। कभी सोचा नहीं था कि सालों पहले जिस बच्चे को एक हेयर सलून में गाते हुए देखा गया, कभी यूं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा।निक जोनस का जन्म टेक्सस के डलास में हुआ था। उनके पिता एक सॉन्ग राइटर और म्यूजिशन हैं, जबकि मां भी एक सिंगर हैं। चूंकि घर में ही म्यूजिक का माहौल था, इसलिए निक जोनस की दिलचस्पी भी इसमें बढ़ गई। लेकिन निक जोनस का सिंगिग करियर कैसे शुरू हुआ, इसके पीछे भी मजेदार कहानी है। 6 साल की उम्र में हेयर सलून में खोजयह बात तब की है जब निक की उम्र मात्र 6 साल थी। एक दिन उनकी मां जब अपना हेयरकट लेने हेयर सलून पर गईं तो छोटे निक जोनस को भी साथ ले गईं। वहां मां हेयरकट लेने लगीं तो निक जोनस ने यूं ही बैठे-बैठे गाना शुरू कर दिया। 6 साल के उस छोटे से बच्चे की आवाज को सुनकर सभी हैरान रह गए। हर किसी ने कहा कि निक में सिंगर बनने की काबिलियत है। 7 साल की उम्र में ब्रॉडवे में एंट्रीइसके बाद निक जोनस को उनके पैंरंट्स ने एक प्रफेशनल शो बिजनस मैनेजर के पास भेज दिया। मात्र 7 साल की उम्र में निक जोनस ने ब्रॉडवे पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया। निक जोनस ने तब टाइनी टिम, लिटिल जेक और टिप पॉट्स जैसे कैरेक्टर्स प्ले किए। इनके लिए उन्होंने खूब तारीफें भी बटोरीं। ब्रॉडवे के लिए गाते-गाते ही निक जोनस ने उस नन्ही सी उम्र में पापा के साथ मिलकर एक गाना लिखा। इस गाने को बाद में उनके डेब्यू सिंगल के तौर पर रिलीज किया गया। भाइयों के साथ मिलकर दिए हिट गानेजहां निक को गाना गाने और लिखने का शौक था, वहीं उनके दोनों भाइयों केविन (Kevin Jonas) और जो जोनस (Joe Jonas) बचपन से ही म्यूजिक प्ले करती थी। तीनों भाइयों की यही खासियत उन्हें साथ ले आई और फिर ‘द जोनस ब्रदर्स’ (The Jonas Brothers) के नाम से बैंड बना। निक जोनस ने फिर दोनों भाइयों के साथ मिलकर कई गाने लिखे जो ब्लॉकबस्टर साबित हुए। साल 2009 तक निक जोनस से भाइयों के साथ मिलकर हिट गाने दिए, लेकिन 2010 में उन्होंने सोलो करियर शुरू करने का फैसला किया।2010 में वो फैसला और बदल गया पूरा करियरअकेले अपने दम पर कुछ करने का जज्बा लिए निक जोनस साल 2010 में नई राह पर निकल पड़े। उन्होंने ‘Nick Jonas & The Administration’ के नाम से बैंड बनाया और टूर पर निकल पड़े। इस टूर के जरिए निक जोनस ने साबित कर दिया कि भाइयों के सपॉर्ट के बिना भी कुछ हैं। उनकी अपनी भी एक अलग पहचान है। बैंड टूटा पर हौसला नहींसाल 2013 में निक जोनस और उनके दोनों भाइयों द्वारा बनाया बैंड ‘द जोनस ब्रदर्स’ टूट गया। बैंड के टूटने पर कई तरह की अफवाहें सामने आईं। यह तक कहा गया कि तीनों भाइयों में आपसी मतभेद के कारण बैंड टूटा। लेकिन निक जोनस ने उन अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अगले स्टूडियो एल्बम पर काम करने लगे। 2019 में ‘द जोनस ब्रदर्स’ का जलवालेकिन 2019 में निक जोनस एक बार फिर अपने भाइयों के साथ जुड़ गए और तब ‘द जोनस ब्रदर्स’ ने ‘सकर’ (Sucker) नाम से नया सिंगल रिलीज किया। इसके कुछ वक्त बाद ही बैंड ने अपना पांचवा स्टूडियो एल्बम रिलीज किया जो हिट रहा। फिल्मों में धमाल दिखा चुके निक जोनसम्यूजिक की दुनिया में छा जाने के बाद निक जोनस ने ऐक्टिंग की दुनिया में भी अपने जलवे दिखाए। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘कैंप रॉक’, ‘जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल’, ‘मिडवे’ और ‘अगलीडॉल्स’ जैसी कई और फिल्में शामिल हैं।