Nirmal Pandey: वो बॉलीवुड एक्टर जिसे मिला ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अनोखा अवॉर्ड, पर्दे पर देखकर कांप जाती थी रूह – nirmal pandey only man to win international best actress award know unknown things about actor

दो छोटे रोल्स करने के बाद निर्मल पांडे को पहली बार शेखर कपूर की ‘बैंडिट क्वीन’ (1996) में नोटिस किया गया। उन्हें अमोल पालेकर की ‘दायरा’ (स्क्वायर सर्कल) (1996), ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ (1998), ‘इस रात की सुबह नहीं’ और ‘हम तुम पे मरते हैं’ जैसी फिल्मों के लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। उन्होंने ‘लैला’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘वन 2 का 4’ और ‘शिकारी’ जैसी फिल्में की।