श्रीलंका की सिंगर योहानी (Sri Lankan singer Yohani) इस वक्त अपने बॉलिवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में छाई हैं। खबर आई की ‘मनिके मांगे हिते’ (Manike Mage Hithe) सॉन्ग से फेमस हुईं योहानी अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ के साथ जुड़ी हैं। अब खबर है कि योहानी के इस गाने पर डांस करने का मौका नोरा फतेही (Nora Fatehi) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को मिलने वाला है।योहानी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने बॉलिवुड डेब्यू को लेकर बातें कही थी। योहानी अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ के लिए अपने सॉन्ग ‘मनिके मांगे हिते’ को हिन्दी में गाने वाली हैं। ETimes से मिली जानकारी के मुताबिक, योहानी के इस स्पेशल रोमांटिक गाने पर नोरा फतेही और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। इंद्र कुमार निर्देशित इस फिल्म में गाने को लेकर योहानी भी काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म अगले साल थिएटर में रिलीज़ होनी है।कहा जा रहा है कि इस गाने को तनिष्क बागजी कम्पोज़ करेंगे और रश्मि विराग इसे लिखेंगी। इस फिल्म में अजय तीसरी बार रकुल प्रीत सिंह के साथ काम करने जा रहे हैं। हाल ही में योहानी ‘बिग बॉस 13’ के सेट पर नजर आई थीं, जहां सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करती दिखीं। इस मौके पर सलमान खान ने भी उनके इस सॉन्ग को गाने की कोशिश की, लेकिन शब्द समझ नहीं आए थे तो गाते-गाते उसे बदल डाला था।