नुसरत भरुचा सिंगर हनी सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो में दिखाई दी हैं और दोनों की केमेस्ट्री देखने लायक है। दोनों को कई इवेंट्स में भी साथ देखा जा रहा है। और यहां तक कि इन दिनों अक्सर वे साथ-साथ ही दिखते हैं। पिछले दिनों एक फैन से घेरे जाने पर हनी सिंह नुसरत के लिए काफी प्रोटेक्टिव भी हुए थे। उनके उस जेस्चर के बाद से ही नुसरत फरुचा के सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह को डेट करने की खबरों से अफवाह मिल गई है। एक्ट्रेस को हाल ही में एक इवेंट अटेंड करने के बाद उनके साथ हाथ में हाथ डाले घूमते हुए भी देखा गया था।एक न्यूज पोर्टल को दिए नए इंटरव्यू में Nushrratt Bharuccha ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि ये उनकी लाइफ की पहली डेटिंग अफवाह है। उनके मुताबिक, वह जहां भी रही हैं, कोई अफवाह नहीं उड़ी है। साथ ही, क्योंकि वह कभी किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं रही, तो ये कभी नहीं हुआ। नुसरत ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि अब वह कह सकती हैं कि उनकी भी डेटिंग की अफवाह थी।Raghav-Parineeti: राघव के कंधे पर सिर रखे परिणीति देख रही थीं मैच, फैंस ने स्पॉट की अंगूठी.. क्या हो गई है सगाई?डेटिंग पर क्या बोलीं नुसरत?एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें इस तरह की खबरों से कोई समस्या नहीं है, क्योंकि यह वास्तव में उन्हें प्रभावित नहीं करती है। उनके हिसाब से, लोगों के पास जीवन में कोई काम नहीं होता है और उनके पास एक बड़ी कल्पना करने के लिए कुछ भी होता है।Ileana D’Cruz: बेबी किक से सो नहीं पा रहीं इलियाना, कहा- नींद की कोशिश करो तो पेट में डांस पार्टी होने लगती है’ड्रीम गर्ल 2′ पर क्या बोलीं नुसरत’ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने आयुष्मान खुराना स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’ का हिस्सा नहीं बनने की बात कही थी। उन्होंने कहा, ‘जब आपने एक ऐसी फिल्म की है, जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, तो आप उससे जुड़ जाते हैं। ड्रीम गर्ल का हमेशा एक खास जुड़ाव रहा है। इसके अलावा, आयुष्मान के साथ काम करना वास्तव में एक खुशी की बात थी, और वह एक ऐसे इंसान हैं, जिन्हें मैं फिल्म इंडस्ट्री से अपना सबसे करीबी दोस्त कहती हूं। वह एकमात्र इंसान थे जिन्होंने मेरे बीमार पड़ने और चक्कर आने पर मुझे देखने आए थे।’ वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छत्रपति’ का प्रमोशन कर रही हैं।