एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन 20 साल की हो चुकी हैं। 20 अप्रैल को उनका बर्थडे था। पैरेंट्स ने सब कामधंधे से फ्री होकर बिटिया रानी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस पार्टी में नीसा की मौसी तनीषा मुखर्जी, दादी वीना देवगन ने भी परिवार को जॉइन किया। तनीषा ने ही नीसा के बर्थडे की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तो चलिए बिना देरी किए आपको अजय देवगन की बेटी नीसा के बर्थडे की फोटोज दिखलाते हैं।नीसा देवगन के बर्थडे में एक ओर दादी वीणा तो दूसरी ओर पिता अजय देवगन दिख रहे हैं। इस मौके पर 2 और 0 नंबर के दो केक लाए गए। नीसा भी अपने इस खास पल को खूब एन्जॉय करती दिख रही हैं। वह फूंक मारकर मोमबती बुझाती हैं और फिर केक काटकर सभी परिवार को खिलाती हैं। वीडियो में काजोल की आवाज भी आ रही है। वह बेटी को विश करती सुनाई दे रही हैं।यहां देखिए बर्थडे वीडियोअजय देवगन की बेटी नीसा देगवन का बर्थडे, फैमिली ने इस अंदाज में किया सेलिब्रेटकाजोल ने बेटी के लिए कही थी ये जबरदस्त बातहाल में ही एचटी को दिए इंटरव्यू में काजोल ने बेटी नीसा को लेकर जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘ मुझे बेटी पर बहुत गर्व करती हैं। वह जहां भी जाती हैं खुद को बहुत मजबूती के साथ रखती हैं। वह सिर्फ 19 साल की उम्र में काफी समझदार हैं। उन्हें हक है वह जो चाहे करें। मैं अपनी बेटी को हमेशा सपोर्ट करती हूं और करती रहूंगी।’Nysa Devgan Video: ‘मेरा नाम नीसा है’, अपना गलत नाम सुनकर झल्लाईं अजय देवगन की बेटी… दोस्तों संग भाग निकलींMouni Roy और दोस्तों संग पार्टी के मूड में स्पॉट हुईं अजय देवगन की बेटी नीसाअजय देवगन और काजोल की फैमिलीअजय देवगन और काजोल ने 24 फरवरी 1999 में शादी की थी। दोनों ने कुछ साल एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए। बकौल काजोल, दोनों ने घर पर ही बड़े ही सिंपल अंदाज में शादी की थी जहां, देवगन और मुखर्जी परिवार शामिल हुआ था। शादी के चार साल बाद नीसा का जन्म हुआ। नीसा के अलावा काजोल और अजय देवगन का एक बेटा भी है युग, जिनका जन्म साल 2010 में हुआ था।