OMG 2 Day 10 Box Office Collection

सनी देओल की ‘गदर 2’ के साथ ही रिलीज हुई फिल्म ‘ओएमजी 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जोर लगाए हुए है। ये और बात है कि फिल्म ‘गदर 2′ की तुलना में काफी पीछे है लेकिन इस साल रिलीज हुई अन्य फिल्मों की तुलना में अच्छा परफॉर्म कर रही है। दोनों फिल्मों की कमाई के आंकड़े देखकर अब ऐसा ही लग रहा कि अगर ये अलग-अलग वक्त पर रिलीज हुई होती तो शायद इन्हें और अधिक फायदा होता। खैर, 11 अगस्त को एकसाथ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की इस फिल्म ने भी दूसरे रविवार को गर्दा उड़ा दिया है।’गदर 2’ ने अपने दूसरे रविवार को ओपनिंग वाले दिन की कमाई के करीब ही कमाई की है। लेकिन यहां अगर बात करें ‘OMG 2’ की करें तो इसने तो इस मामले में ‘गदर 2’ को भी धोबी-पछाड़ दे दी है। जी हां, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देने वाली साइट Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने दसवें दिन ओपनिंग से भी अधिक कमाई कर डाली है। यानी जहां ‘OMG 2’ ओपनिंग पर 10.26 करोड़ रुपये कमा पाई थी वहीं इसने दसवें दिन करीब 12.70 करोड़ रुपये कमाई की है। वहीं ‘गदर 2’ ने ओपनिंग पर 40.1 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे रविवार को इसने 41.00 करोड़ की कमाई की जो ओपनिंग के लगभग बराबर है।पंकज त्रिपाठी की ये फिल्म भी गदर काट देतीइसी के साथ इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि अगर इस वक्त टक्कर में उनके सामने ‘गदर 2’ ने होती तो पंकज त्रिपाठी की ये फिल्म भी गदर काट देती। 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी ‘ओह माय गॉड 2’ 10 दिनों में 114.31 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।OMG 2 Director Interview: ‘OMG 2’ के डायरेक्टर अमित राय का छलका दर्द, सेंसर बोर्ड ने तोड़ दिया मुझेOMG 2 Day 10 Box Office Collectionपहला दिन (शुक्रवार): 10.26 करोड़ रुपयेदूसरा दिन (शनिवार) : 15.3 करोड़ रुपयेतीसरा दिन (रविवार): 17.55 करोड़ रुपयेचौथा दिन (सोमवार): 12.06 करोड़ रुपयेपांचवां दिन (मंगलवार): 17.1 करोड़ रुपयेछठा दिन (बुधवार):7.2 करोड़ रुपयेसातवां दिन (गुरुवार): 5.58 करोड़ रुपयेपहला वीक कलेक्शन: 85.05 करोड़ रुपयेआठवां दिन (शुक्रवार):6.03 करोड़ रुपयेनौवां दिन (शनिवार):10.53 करोड़ रुपयेदसवां दिन (रविवार): 12.70 रोड़ रुपयेकुल कमाई: 114.31 करोड़ रुपयेOMG 2 के लिए अक्षय कुमार ने नहीं ली एक रुपये भी फीस! प्रोड्यूसर ने जो बताया जानकर हो जाएंगे दंगOMG 2 Worldwide Box Office Collection Day 10अक्षय और पंकज त्रिपाठी की ये फिल्म वर्ल्डवाइड अब 150 करोड़ के पास पहुंच चुकी है। 9 दिनों में फिल्म ने दुनिया भर में 142.00 करोड़ की कमाई की जबकि इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 120.00 करोड़ रहा है। इस फिल्म की कहानी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।Arun Govil Exclusive: ‘OMG 2’ की कॉन्ट्रोवर्सी पर क्या बोले ‘रामायण’ के ‘राम’OMG 2 की कहानी क्या हैफिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ साल 2012 में आई फिल्म ‘ओह मायर गॉड’ की सीक्वल है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक ऐसे पिता की भूमिका में हैं जिन्हें अपनी बेटे की एक भूल की वजह से पहले तो शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। इसके बाद भगवान शिव के भक्त पंकज त्रिपाठी आखिरकार अपने बेटे के लिए जंग लड़ने को तैयार दिखते हैं। वह केवल अपने बेटे के लिए ही नहीं बल्कि उस जैसे हजारों लाखों बच्चों के लिए एक मिसाल बन जाते हैं। वह लड़ाई लड़ते हैं कि स्कूल में आखिर क्यों बच्चों को लिए S*X एजुकेशन जरूरी होना चाहिए। फिल्म देख के टीनेज बच्चों के लिए एक बड़ी सीख साबित हो रही है।OMG2 Review: कैसी है अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’, देख‍िए सेक्‍स एजुकेशन पर बनी फ‍िल्‍म देख क्‍या बोले क्रिटिक्‍सलोग कर रहे हैं सर्टिफिकेशन बदलने की मांगहालांकि, इस वक्त इस फिल्म को लेकर लोग अब खुलकर सोशल मीडिया पर आते दिख रहे हैं। लोग सेंसर बोर्ड पर उंगलियां भी उठा रहे हैं कि इसे A सर्टिफिकेट क्यों दिया गया। लोगों का कहना है कि अगर फिल्म टीनेज बच्चों के लिए है और वही इस फिल्म को नहीं देख पा रहे थे इसे बनाने का क्या फायदा। लोग यहां तक कह रहे हैं कि ‘आदिपुरुष’ के लिए कोर्ट से मिली फटकार के बाद सेंसर बोर्ड ने खुद को सेफ रखने के लिए ‘OMG 2’ के लिए बहुत गलत फैसला लिया है। लोग इसे अभी भी बदलकर U/A सर्टिफिकेट देने की मांग कर रहे हैं।